Vaishakh Amavasya 2023: एक नहीं पांच कारणों से खास है बैसाख अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और अमावस्या के उपाय
1. धन संबंधी समस्या दूर करने के लिएः यदि आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो वैशाख अमावस्या के दिन गंगाजल से स्नान के बाद तुलसी की 108 बार परिक्रमा करें इससे धन संबंधी समस्या दूर होगी। इसी के साथ इस दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध और दही चढ़ाएं, इससे विशेष लाभ होता है। मान्यता है कि इन उपायों से सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं, धन संबंधी समस्या दूर होने लगती है।
2. व्यापार में धन हानि रोकने के लिएः इसके लिए अमावस्या के दिन उपले की आग में गुड़ और घी का धूप जरूर करें। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा व्यापार में लगातार हानि को रोकने के लिए अमावस्या की रात कुएं में एक चम्मच दूध और एक सिक्का डाल दें। इससे व्यापार में धन हानि रूक जाएगी और धन का आगमन होने लगेगा।
3. धन लाभ के लिए नारियल का उपायः अमावस्या की रात पानी भरा नारियल लें और इसके पांच टुकड़े कर दें। इन टुकड़ों को भगवान शिव की किसी तस्वीर के सामने रख दीजिए और अपनी समस्या व्यक्त करिए। रात के समय नारियल के इन टुकड़ों को खिड़की पर रख दें और दिन में कहीं दूर रख आएं। इससे आपको धन लाभ होगा।
4. परेशानी से बचने के लिएः किसी महीने की शुरुआत में बगैर ताबीज के एक लाल धागा गले में बांध लीजिए, एक महीने बाद अमावस्या के दिन इसे किसी गड्ढे में दबा दीजिए, आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी।