धर्म

Surya Grah Gochar 2022: 17 अगस्त को होगा सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश, इन उपायों से बरसेगी जीवन में सुख-समृद्धि

Sun Transit 2022 In leo: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य देव का 17 अगस्त 2022 को स्वराशि सिंह में प्रवेश होने जा रहा है। सूर्य ग्रह गोचर का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। ऐसे में इन उपायों को करके कुंडली में सूर्य को मजबूत कर सकते हैं…

Aug 14, 2022 / 12:10 pm

Tanya Paliwal

Surya Grah Gochar 2022: 17 अगस्त को होगा सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश, इन उपायों से बरसेगी जीवन में सुख-समृद्धि

Surya Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजा सूर्यदेव के माने गए हैं। हर महीने किसी न किसी राशि में सूर्यदेव का गोचर होता है। वहीं वैदिक ज्योतिष के अनुसार 17 अगस्त 2022 को सूर्य ग्रह स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे। सूर्य ग्रह गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों के लोगों पर पड़ेगा। वहीं सूर्य का यह राशि परिवर्तन मेष, कर्क, सिंह और मीन राशि वालों के लिए बहुत शुभ होने जा रहा है। ऐसे में कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत करने और जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए इन उपायों को आजमा सकते हैं…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए हर रविवार को सुबह स्नान के बाद आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें और गाय को रोटी खिलाएं।

माता-पिता के नियमित पैर छूकर आशीर्वाद लेने से भी कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूती मिलती है।

सूर्य ग्रह को कुंडली में सफलता, यश, स्वास्थ्य, सत्ता सुख का कारक माना जाता है। ऐसे में सूर्य ग्रह की कृपा प्राप्ति के लिए रविवार को सुबह जल्दी स्नान के बाद स्वच्छ लाल रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद ‘ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:’ मंत्र का 3 या 5 माला से जाप करें।

हर रविवार को सूर्य देव को अर्घ्य देने और व्रत रखने से आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है और शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही इस दिन बिना नमक का भोजन करें।

यह भी पढ़ें
 

Janmashtami 2022 Daan: इन चीजों से प्रसन्न होते हैं श्रीकृष्ण, जन्माष्टमी पर राशि अनुसार करें दान

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Surya Grah Gochar 2022: 17 अगस्त को होगा सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश, इन उपायों से बरसेगी जीवन में सुख-समृद्धि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.