ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए हर रविवार को सुबह स्नान के बाद आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें और गाय को रोटी खिलाएं।
माता-पिता के नियमित पैर छूकर आशीर्वाद लेने से भी कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूती मिलती है।
सूर्य ग्रह को कुंडली में सफलता, यश, स्वास्थ्य, सत्ता सुख का कारक माना जाता है। ऐसे में सूर्य ग्रह की कृपा प्राप्ति के लिए रविवार को सुबह जल्दी स्नान के बाद स्वच्छ लाल रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद ‘ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:’ मंत्र का 3 या 5 माला से जाप करें।
हर रविवार को सूर्य देव को अर्घ्य देने और व्रत रखने से आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है और शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही इस दिन बिना नमक का भोजन करें।