सावन शिवरात्रि 2022 में कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इसे मासिक शिवरात्रि भी कहा जाता है क्योंकि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। वहीं इस साल सावन शिवरात्रि का पर्व 26 जुलाई 2022, मंगलवार को पड़ रहा है। मान्यता है कि सावन शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति मिलने के साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही सावन शिवरात्रि का व्रत रखने वाले जातक को भोलेनाथ का खास आशीर्वाद प्राप्त होता है।
वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि सावन शिवरात्रि का व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है। इसके अलावा कुंवारी कन्याएं सावन शिवरात्रि का व्रत रखकर भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन करती हैं तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी का वरदान प्राप्त होता है।
सावन शिवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का अभिषेक और उनकी पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त 26 जुलाई, मंगलवार को शाम 7:24 बजे से रात्रि 9:28 बजे तक है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)