पितृ पक्ष में न खाएं ये चीजें
शास्त्रों की मानें तो, पितृ पक्ष के दौरान मूली, गाजर, अरबी, पक्का चावल (उसना), मसूत्र की दाल, करेले की सब्जी आदि का सेवन करने की मनाही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि मूली और गाजर जैसे सब्जियों का संबंध राहु से होता है। वहीं पूजा-पाठ में कच्चे चावल का उपयोग किया जाता है। पक्का चावल या उसना का इस्तेमाल शुभ नहीं होता। इसके अलावा मसूर की दाल भी नहीं खानी चाहिए क्योंकि इसे ज्योतिष अनुसार क्रोध के कारक ग्रह मंगल से संबंधित माना गया है। पितृ पक्ष के दौरान अरबी और करेले की सब्जी का सेवन भी वर्जित माना गया है।
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022: कल 10 सितंबर से शुरू होंगे श्राद्ध, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये उपाय