scriptआप भी कर रहे हैं नवरात्रि तो अभी के अभी मिला लीजिए पूजन सामग्री की पूरी LIST | Shardiya Navratri 2019: puja samagri list of devi durga | Patrika News
धर्म

आप भी कर रहे हैं नवरात्रि तो अभी के अभी मिला लीजिए पूजन सामग्री की पूरी LIST

Shardiya Navratri 2019 रविवार ( 29 सितंबर ) से आरंभ हो रहा है।

Sep 28, 2019 / 12:04 pm

Devendra Kashyap

Shardiya Navratri 2019
Shardiya Navratri 2019 रविवार ( 29 सितंबर ) से आरंभ हो रहा है। पहले दिन कलश स्थापना की जाएगी। पहले दिन शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। पूजन में कई चीजों की आवश्यकता होती है। इसलिए अभी के अभी पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट मिला लीजिए ताकि पूजन करते वक्त किसी तरह की समस्या ना हो।
Shardiya Navratri 2019
माता रानी के पूजन में लगने वाली सामग्री

Shardiya Navratri 2019
अखंड ज्योति जलाने के लिए ( अगर जलाना चाहते हैं ) पीतल या मिट्टी का दीपक, घी, रुई या बत्ती।

अगर नवरात्रि में 9 दिन हवन करना चाहते हैं तो हवन कुंड, आम की लकड़ी, रोली या सिंदूर, काले तिल, जौ, धूप, चीनी, पंचमेवा, घी, लोबान, गुगल, लौंग, कमल गट्टा, सुपारी, कपूर, गंगा जल, प्रसाद के लिए मिठाई और फल।
Shardiya Navratri 2019
नवरात्रि में किस दिन होगी किस देवी की पूजा

नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मंडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और 9वें दिन सिद्धिदात्री की पूजा होती है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / आप भी कर रहे हैं नवरात्रि तो अभी के अभी मिला लीजिए पूजन सामग्री की पूरी LIST

ट्रेंडिंग वीडियो