धर्म

शनि हैं मकर राशि में विराजमान, शुभ प्रभावों में वृद्धि के लिए धारण कर सकते हैं ये नीला रत्न

Shani Gemstone: शनिदेव मकर राशि में विराजमान हैं। ज्योतिष अनुसार शनि ग्रह गोचर का प्रभाव कुछ राशियों पर शुभ तो कुछ के लिए समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे में शनि के शुभ प्रभाव में वृद्धि के लिए इस नीले रंग के रत्न को धारण करना बेहद लाभकारी माना गया है।

Jul 14, 2022 / 01:37 pm

Tanya Paliwal

शनि हैं मकर राशि में विराजमान, शुभ प्रभावों में वृद्धि के लिए धारण कर सकते हैं ये नीला रत्न

Sapphire Stone: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर महीने किसी न किसी ग्रह का परिवर्तन होता है जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है। इस साल 2022 में शनि का राशि परिवर्तन 12 जुलाई 2022 को हो चुका है जो 17 जनवरी 2023 तक इसी राशि में रहेंगे। शनि के इस ग्रह गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के लोगों पर शुभ तो कुछ के जीवन में समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे में शनि ग्रह की दशा, अंतर्दशा और महादशा के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए शनि के रत्न नीलम को धारण करना लाभकारी माना गया है। तो आइए जानते हैं किन राशियों के लिए नीलम रत्न धारण करना शुभ माना गया है और इसकी धारण विधि…

किन राशियों के लिए नीलम रत्न धारण करना होता है शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या, दशा, महादशा, अंतर्दशा या शनि संबंधी किसी भी दोष को दूर करने के लिए नीलम रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। वहीं ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक वृष राशि, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ वालों के लिए नीलम धारण करना फलदाई माना गया है।

नीलम रत्न धारण करने के फायदे
शास्त्र के अनुसार अगर किसी को एक बार नीलम रखने से उठकर जाए तो यह उसके लिए वरदान साबित हो सकता है। शनि का यह रत्न धारण करने से आर्थिक और शारीरिक समस्याएं दूर होने के साथ ही व्यक्ति को अपने करियर में तरक्की मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

नीलम रत्न कैसे धारण करें
नीलम रत्न चमकदार और चिकना होता है। इस रत्न को पंचधातु या सोने की अंगूठी में जड़वाकर पहनना सही माना गया है। शनि के दोषों से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिषीय सलाह से विधिपूर्वक अपने दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली में शनिवार की मध्य रात्रि में नीलम रत्न धारण कर सकते हैं। साथ ही ज्योतिष अनुसार इस रत्न को धारण करने के बाद दान देने का भी विधान है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

सावन में इन 3 चीजों को घर लाने से हर समस्या से मुक्ति मिलने की है मान्यता, आर्थिक कष्ट भी हो सकते हैं दूर

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / शनि हैं मकर राशि में विराजमान, शुभ प्रभावों में वृद्धि के लिए धारण कर सकते हैं ये नीला रत्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.