धर्म

Shani Upay: शनि देव के मकर राशि में गोचर से इन राशि वालों पर छा सकते हैं संकट के बादल, शनि शांति के लिए रोज करें ये उपाय

वैदिक ज्योतिष के अनुसार 12 जुलाई 2022 को शनि देव का मकर राशि में गोचर होने जा रहा है जिससे मिथुन और तुला राशि वालों पर शनि ढैय्या, वहीं धनु, मकर तथा कुंभ वालों पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में शनि शांति के लिए इन उपायों को लाभकारी माना गया है।

Jul 12, 2022 / 02:00 pm

Tanya Paliwal

Shani Upay: शनि देव के मकर राशि में गोचर से इन राशि वालों पर छा सकते हैं संकट के बादल, शनि शांति के लिए रोज करें ये उपाय

Shani Gochar 2022 Makar Rashi: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 12 जुलाई 2022 को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं जो कि 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में ही रहेंगे। शनिदेव के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर होगा लेकिन 5 राशि के लोगों को बेहद सावधान रहना होगा। क्योंकि शनि गोचर से मिथुन, तुला राशि वालों पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर एवं कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में शनि के दुष्प्रभावों से बचने के लिए इन राशि के जातकों के लिए ज्योतिष अनुसार इन उपायों को करना लाभकारी साबित हो सकता है…


शनि शांति उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि दोष के प्रभावों से मुक्ति पाने और शनि देव की कृपा प्राप्ति के लिए प्रतिदिन राजा दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करना बहुत फलदायी माना गया है।

शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से परेशान व्यक्ति को जीवन में कई आर्थिक, शारीरिक व मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ज्योतिष अनुसार रोजाना भगवान शंकर पर कच्चा दूध और काले तिल अर्पित करने से शुभ परिणाम मिल सकते हैं।

शनि गोचर अवधि में काली उड़द दाल का जरूरतमंदों को दान करने तथा मां काली की आराधना से शुभ फल प्राप्त होने की मान्यता है।

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक जिन लोगों पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती का प्रभाव होता है उन्हें मांस, मदिरा से दूर रहना चाहिए। इससे भी शनि के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है।

रोजाना शाम के समय बरगद के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। इसके अलावा लाल चंदन की माला को अभिमंत्रित करके धारण करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

वास्तु: शनि दोष का कारण बन सकती हैं रसोई और स्टोर रूम में मौजूद ये चीजें

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Shani Upay: शनि देव के मकर राशि में गोचर से इन राशि वालों पर छा सकते हैं संकट के बादल, शनि शांति के लिए रोज करें ये उपाय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.