धर्म

September Ekadashi 2022 date: सितंबर में कब पड़ रही है एकादशी, जानिए तिथि और मुहूर्त

हिन्दू पंचांग के अनुसार सितंबर माह में पदमा एकादशी और इंदिरा एकादशी व्रत पड़ेंगे। आइए जानते हैं एकादशी व्रत की सही तिथि और मुहूर्त के बारे में…

Sep 03, 2022 / 06:17 pm

Tanya Paliwal

september ekadashi 2022 date: सितंबर में कब पड़ रही है एकादशी, जानिए तिथि और मुहूर्त

September Ekadashi 2022: हिन्दू धर्म शास्त्रों में एकादशी व्रत को बहुत महत्व दिया गया है। भगवान विष्णु को समर्पित ये तिथि साल में 24 बार यानी हर माह में 2 बार आती है। वहीं इस साल सितंबर के महीने में भी दो एकदशियां पड़ेंगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पदमा या जलझूलनी एकादशी व्रत रखा जाता है। इसे परिवर्तनी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा का विधान है। वहीं इंदिरा एकादशी का व्रत पितृपक्ष में पड़ने वाली एकादशी के दिन रखा जाता है। तो आइए जानते हैं इस साल सितंबर के महीने में पड़ने वाली इन दोनों एकादशी व्रतों की सही तिथि और मुहूर्त के बारे में…

जलझूलनी एकादशी व्रत 2022 तिथि और मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 6 सितंबर 2022 को सुबह 05:54 बजे से होकर इसकी समाप्ति 7 सितम्बर 2022 को देर रात्रि 03:04 बजे होगी। वहीं पदमा एकादशी व्रत 6 सितंबर को रखा जाएगा।

इंदिरा एकादशी व्रत 2022 तिथि और मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक इंदिरा एकादशी का व्रत इस साल सितंबर माह में 21 सितंबर 2022, बुधवार के दिन रखा जाएगा। साथ ही इस एकादशी तिथि की शुरुआत 20 सितंबर 2022 को शाम 9 बजकर 25 मिनट से होकर इसकी समाप्ति 11 बजकर 35 मिनट शाम में होगी।

यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र: रंगों के सही इस्तेमाल से जीवन में आती है सकारात्मकता, जानें घर की दीवारों पर वास्तु अनुसार कौन सा कलर कराएं

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / September Ekadashi 2022 date: सितंबर में कब पड़ रही है एकादशी, जानिए तिथि और मुहूर्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.