सावन सोमवार पूजा सामग्री
सावन का महीना शिवशंभु को बेहद प्रिय माना गया है। ऐसे में मान्यता है कि जो भक्त भगवान भोलेनाथ की प्रिय वस्तुएं शिवजी को अर्पित करता है उसके जीवन में सदा सुख-सौभाग्य बना रहता है।
ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिव जी को पूजा के दौरान चंदन, अक्षत, इत्र, बेलपत्र, गंगाजल, दही, घी, केसर, गन्ना, भांग, धतूरा, आक का फूल, चमेली, जूही, अलसी या कनेर का फूल और शहद जरूर चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन पूजा में इन चीजों को अर्पित करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
सावन सोमवार पूजा विधि
सुबह जल्दी उठकर और स्नान आदि से निवृत्त होकर घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई करें और भगवान शिव की पूजा करें या फिर मंदिर जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करें। पूजा के बाद शिव चालीसा और मंत्र जाप को बहुत उत्तम माना जाता है। सावन मास में सात्विक भोजन करना चाहिए और मांस, मदिरा से दूर रहना चाहिए।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)