धर्म

घी, शहद समेत इन 14 चीजों को शिवलिंग पर चढ़ाने से शीघ्र प्रसन्न होते हैं महादेव, लेकिन भूलकर भी इन चीजों को ना करें पूजा में शामिल

सावन में शिवलिंग पूजा और रुद्राभिषेक को बड़ा फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि भोलेनाथ की ये 14 प्रिय वस्तुएं शिवलिंग पर अर्पित करने से वे प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

Jul 14, 2022 / 10:44 am

Tanya Paliwal

घी, शहद समेत इन 14 चीजों को शिवलिंग पर चढ़ाने से शीघ्र प्रसन्न होते हैं महादेव, लेकिन भूलकर भी इन चीजों को ना करें पूजा में शामिल

हिंदू कैलेंडर का पांचवा महीना सावन का प्रारंभ आज 14 जुलाई से हो चुका है। सावन में भोलेनाथ के मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रहती है। मान्यता है कि सावन में भगवान शिव स्वयं धरती पर आकर ब्रह्मांड का संचालन करते हैं। ऐसे में सावन में शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करने और भोलेनाथ को प्रिय वस्तुएं अर्पित करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है। वहीं कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें भोलेनाथ की पूजा में वर्जित माना गया है। तो आइए जानते हैं शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं और क्या नहीं…

शिवलिंग पर इन 14 चीजों को चढ़ाने से पूरी होती है हर मनोकामना- जल, दही, दूध, घी, इत्र, बेलपत्र, धतूरा, आक या चमेली का फूल, शहद, मिश्री, गंगाजल, सरसों का तेल, कुशा का जल और गन्ने का रस।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन मास में शिवलिंग पर इन 14 चीजों को अर्पित करने से रोग, कष्ट, शत्रुओं और पापों का नाश होने के साथ ही धन, वैभव, पुत्र, आरोग्य, सद्बुद्धि, प्रेम, वाहन, भवन सभी सुखों में वृद्धि होने की मान्यता है।


भूलकर भी शिवलिंग पर ये चीजें न चढ़ाएं- शास्त्रों में कुछ वस्तुओं को शिव पूजा में निषेध माना गया है, वरना भोलेनाथ नाराज हो सकते हैं।

कुमकुम- शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव पर सिंदूर चढ़ाने की मनाही है क्योंकि सिंदूर को सौंदर्य और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है जिसका इस्तेमाल महिलाएं अपनी मांग में करती हैं।

जल्दी- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी का संबंध सौभाग्य, सौंदर्य और भगवान विष्णु से माना गया है। जबकि शिवलिंग को वीरता और पौरुष का प्रतीक माना जाता है इसलिए शिवलिंग पर हल्दी अर्पित करना भी अशुभ माना गया है।

केतकी का फूल- पौराणिक कथा के अनुसार केतकी के फूल को भगवान शिव का श्राप लगा हुआ है इसलिए शिव पूजा में केतकी के फूल अर्पित करना निषेध है।

नारियल पानी- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भूलकर भी शिवलिंग पर नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि नारियल को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

राशिफल 14 जुलाई 2022: आज सावन के पहले दिन इन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ!

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / घी, शहद समेत इन 14 चीजों को शिवलिंग पर चढ़ाने से शीघ्र प्रसन्न होते हैं महादेव, लेकिन भूलकर भी इन चीजों को ना करें पूजा में शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.