भूलकर भी शिवलिंग पर ये चीजें न चढ़ाएं- शास्त्रों में कुछ वस्तुओं को शिव पूजा में निषेध माना गया है, वरना भोलेनाथ नाराज हो सकते हैं।
कुमकुम- शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव पर सिंदूर चढ़ाने की मनाही है क्योंकि सिंदूर को सौंदर्य और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है जिसका इस्तेमाल महिलाएं अपनी मांग में करती हैं।
जल्दी- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी का संबंध सौभाग्य, सौंदर्य और भगवान विष्णु से माना गया है। जबकि शिवलिंग को वीरता और पौरुष का प्रतीक माना जाता है इसलिए शिवलिंग पर हल्दी अर्पित करना भी अशुभ माना गया है।
केतकी का फूल- पौराणिक कथा के अनुसार केतकी के फूल को भगवान शिव का श्राप लगा हुआ है इसलिए शिव पूजा में केतकी के फूल अर्पित करना निषेध है।
नारियल पानी- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भूलकर भी शिवलिंग पर नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि नारियल को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)