इसके निदान के लिए राजा ने राज्य के पुरोहित को बुलाया और पुरोहित से ऐसा होने के पीछे की वजह जाननी चाही। इस पर पुरोहित ने कहा कि यदि रोजाना आवां लगाने से पहले गांव के एक घर से एक बच्चे की बलि दी जाए तब ये आवा रोज पकने लगेगा। राजा ने इस सलाह पर मुहर लगा दी और ऐसा करने का आदेश दे दिया।
अब रोज प्रत्येक परिवार से एक बच्चे की बलि दी जाने लगी। कुछ दिनों बाद एक बुढ़िया के लड़के की बारी आई, वो अपने लड़के को बलि के लिए नहीं भेजना चाहती थी। क्योंकि वह लड़का ही बुढ़िया के बुढ़ापे का सहारा था। बलि के दिन सकट चौथ भी थी।
ये भी पढ़ेंः Tilkut Chauth Katha: गणेशजी की पूजा से दूर होते हैं तीनों ताप, कथा में जानिए शिवजी का आशीर्वाद बुढ़िया ने की पूजा
इस पर बुढ़िया ने बेटे को बलि पर भेजने से पहले एक सकट की सुपारी और दूब देकर कहा, तुम भगवान गणेश का नाम लेकर आवां में बैठ जाना। सकट माता तुम्हारी रक्षा करेंगी। इसके बाद जब बुढ़िया के बेटे को आवां में बिठाया गया तो बुढ़िया अपने बेटे की रक्षा के लिए पूजा-पाठ करने लगी।
इस पर बुढ़िया ने बेटे को बलि पर भेजने से पहले एक सकट की सुपारी और दूब देकर कहा, तुम भगवान गणेश का नाम लेकर आवां में बैठ जाना। सकट माता तुम्हारी रक्षा करेंगी। इसके बाद जब बुढ़िया के बेटे को आवां में बिठाया गया तो बुढ़िया अपने बेटे की रक्षा के लिए पूजा-पाठ करने लगी।
ये भी पढ़ेंः Sankashti Chaturthi 2023: संकष्टी चतुर्थी उपाय दिलाते हैं गणेशजी की कृपा, जानिए सात उपाय बुढ़िया के पूजा पाठ के प्रभाव से जिस आवां को पकने में पहले कई दिन लग जाते थे, इस बार वह एक ही रात में पक गया और सुबह जब कुम्हार ने आवा देखा तो आवां पक चुका था और बुढ़िया का बेटा भी सही सलामत था। यही नहीं सकट माता की कृपा से जिन बच्चों की पहले बलि दी गई थी वो भी जीवित हो उठे। तभी से नगर वासियों ने मां सकट की पूजा और व्रत रखना शुरू कर दिया।