घर पर कैसे करें रुद्राभिषेक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर पर रुद्राभिषेक करने के लिए सबसे पहले पंच, अष्ट या पीतल की धातु से बने शिवलिंग को एक तांबे की प्लेट पर रखें। साथ ही भगवान शिव के सामने नंदी की मूर्ति रखना भी शुभ माना गया। इसके बाद तेल का दीपक जलाकर जलाभिषेक प्रारंभ करें।
भगवान शिव पर अभिषेक के दौरान चीजों को अर्पित करने के लिए ध्यान रखें कि स्टील की चम्मच या अन्य किसी बर्तन का इस्तेमाल ना करें। इसके बाद सबसे पहले शुद्धि के लिए शिव जी पर कच्चा दूध और फिर पानी चढ़ाएं। अभिषेक के दौरान लगातार ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप 108 बार तक लगातार करते रहें।
जल अर्पित करने के बाद शिवलिंग पर शहद अर्पित करें, फिर दोबारा जल चढ़ाएं। तत्पश्चात पंचामृत (दूध, दही, शहद, मिश्री, घी का मिश्रण) से अभिषेक करें। पुनः जल अर्पित करें। इसके बाद शिवलिंग को प्लेट से बाहर निकालकर किसी साफ वस्त्र से पोंछ लें। फिर शिवलिंग को पूजा स्थल की वेदी पर रखें।
ज्योतिष अनुसार इसके बाद शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, कलावा, जनेऊ, धतूरा, बेलपत्र, आक का फूल, फल और नारियल का टुकड़ा चढ़ाएं। फिर अगरबत्ती जलाकर शिव जी की आरती करें।
|
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)