धर्म

रोटेरियन पूनम बगड़िया बनी रोटरी क्लब जयपुर रॉयल की अध्यक्ष

प्रेसिडेंट इलेक्ट 2025-26 के रूप में रो. पूनम बगड़िया चुनी गई। इसी के साथ डायरेक्टर के पद‌ पर रो.अजय आहुजा, रो. आशीष आनंद, रो. डॉ. आशीष गुप्ता, रो. ब्रिजेश सिंह, रो. श्रीमती मोनिका माथुर, रो. राजेश अग्रवाल, रो. पवन जैन, रो. मनोज बंसल, रो. रमेश चंद गोयल, रो. पी.सी. मित्तल, रो. संदेश जैन व रो. राजेश कुरी चुने गए।

Mar 14, 2024 / 07:20 pm

Shipra Gupta

रोटरी क्लब जयपुर रॉयल की ओर से रोटरी क्लब सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकारी समिति 2024-25 और अध्यक्ष 2025-26 की घोषणा की गई। वरिष्ठ रो. मोहनीश मेहरा ने 2024-25 के अध्यक्ष रो. डॉ. रोहन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रो. विजय राजोरिया, उपाध्यक्ष रो. गिरधारी खंडेलवाल, सचिव रो. हर्षवर्धन सिंह, सह सचिव रो. आदेश कानूनगो तथा कोषाध्यक्ष रो. आनंद गोयल तथा सार्जेंट एट आर्म्स रो. प्रशांत शर्मा चुने गए।

प्रेसिडेंट इलेक्ट 2025-26 के रूप में रो. पूनम बगड़िया चुनी गई। इसी के साथ डायरेक्टर के पद‌ पर रो.अजय आहुजा, रो. आशीष आनंद, रो. डॉ. आशीष गुप्ता, रो. ब्रिजेश सिंह, रो. श्रीमती मोनिका माथुर, रो. राजेश अग्रवाल, रो. पवन जैन, रो. मनोज बंसल, रो. रमेश चंद गोयल, रो. पी.सी. मित्तल, रो. संदेश जैन व रो. राजेश कुरी चुने गए।

इस घोषणा के बाद सभी चुने हुए प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नव निर्वाचित प्रेसिडेंट इलेक्ट रो. पूनम बगड़िया व हाल ही चुने गए डीजीएनडी अरूण बगड़िया का क्लब की और से करतल ध्वनि से 108 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में क्लब अध्यक्ष बिष्नु बिरला ने सभी का स्वागत किया और नव‌ निर्वाचित टीम को अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। डीजीएनडी रो. अरूण बगड़िया ने भी सभी सदस्यों का आभार जताया और आने वाले समय में सभी के प्रयासों से नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य रो. संजय कौशिक, रो. बी एम विजयवर्गीय, रो. भरत माखीजा सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / रोटेरियन पूनम बगड़िया बनी रोटरी क्लब जयपुर रॉयल की अध्यक्ष

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.