धर्म

जीवन में बड़ी सफलता पानी है तो रामचरितमानस की ये सीख कर लें जीवन में सिद्ध

Ramcharitmanas Teaching: कहते हैं कि इंसान को छोटी-छोटी तरक्की में भी अपनी खुशी ढूंढनी आनी चाहिए लेकिन कुछ लोग होते हैं जिनके सर पर छोटी सी सफलता भी ऐसे चढ़ जाती है कि वे अपने कर्तव्य को भूल जाते हैं।

Aug 02, 2022 / 05:35 pm

Tanya Paliwal

जीवन में बड़ी सफलता पानी है तो रामचरितमानस की ये सीख कर लें जीवन में सिद्ध

कहा जाता है कि व्यक्ति को छोटी-छोटी खुशियों में भी संतुष्ट रहना आना चाहिए लेकिन कभी भी सफलता प्राप्त करने पर अहंकार में नहीं आना चाहिए। क्योंकि जो लोग तरक्की मिलने पर उसके मद में चूर होकर अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं वह उनकी सबसे बड़ी भूल होती है। छोटी-छोटी सफलताओं के बाद भी लगातार जो व्यक्ति अपने लक्ष्य के लिए कार्य करता रहता है वही जीवन में आगे बढ़ता है रामचरितमानस की कथा इस बात का सही उदाहरण है…

रामचरितमानस के अनुसार, जब रावण द्वारा सीता के अपहरण के बाद रामजी और भ्राता लक्ष्मण उन्हें इधर-उधर खोज रहे थे तब हनुमानजी से उनकी भेंट हुई और हनुमान जी ने ही उनकी मुलाकात राजा सुग्रीव से करवाई थी। उस समय सुग्रीव अपने बड़े भाई बाली द्वारा राज्य से निकाल दिया गया था। वहीं सुग्रीव की पत्नी रोमा को भी बाली अपने पास ही रख लिया था।

तब दुखी सुग्रीव को राम जी ने मदद करने का विश्वास दिलाया। अपने वचन के अनुसार भगवान राम ने बाली का वध करके सुग्रीव को फिर से किष्किंधा का राजा बना दिया। सुग्रीव को कई सालों बाद पत्नी और राज्य का सुख मिला। उस समय वर्षा ऋतु का आरंभ भी हो चुका था। वर्षा ऋतु समाप्त होने तक प्रभु राम और भ्राता लक्ष्मण दोनों ने एक पर्वत पर गुफा में निवास किया।

साथ ही राम जी इस बात के इंतजार में थे कि सुग्रीव आकर सीता की खोज में उनकी मदद करेंगे। लेकिन राज्य के सुख में डूबा हुआ सुग्रीव इस बात को भूल गया कि उसे भगवान राम के पास जाना है। कई दिन बीतने के बाद राम जी ने खुद लक्ष्मण को सुग्रीव के पास भेजा।

तब लक्ष्मण जी ने सुग्रीव को अपना क्रोध प्रकट करते हुए इस बात का एहसास दिलाया कि वह सुख-सुविधाओं के मद में चूर होकर कितनी बड़ी भूल कर बैठा है। इस बात से शर्मिंदा कर उसने भगवान राम और लक्ष्मण जी से माफी मांगी। इसके बाद सीता जी की खोज शुरू कर दी।

रामचरितमानस का यह प्रसंग इस बात की सीख देता है कि कभी भी अपनी सफलता को अपने सर नहीं चढ़ने देना चाहिए, वरना व्यक्ति अपने जीवन के सही मार्ग से भटककर बड़े लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाता।

यह भी पढ़ें

3 August 2022 Rashifal And Panchang: बुधवार को इन राशि वालों को मिलने वाली है खुशखबरी, साथ ही जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / जीवन में बड़ी सफलता पानी है तो रामचरितमानस की ये सीख कर लें जीवन में सिद्ध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.