घर में कहां लगाएं नीम का पेड़?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के वायव्य कोण या दक्षिण दिशा में नीम का पेड़ लगाना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे घर के वास्तु दोषों से मुक्ति मिलती है।
नीम के पेड़ के लाभ
शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि हर रविवार को सूर्योदय के समय नीम के पेड़ में जल अर्पित करने से पितरों को प्रसन्नता मिलती है और उनकी कृपा से आरोग्य और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में नीम का पेड़ लगाने से शनि ग्रह और नहाने के पानी में नीम की पत्तियां डालकर स्नान करने से केतु ग्रह को शांति मिलती है। साथ ही जातक के मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होती है।
इसके अलावा माना जाता है कि नीम की पत्तियों का धुंआ करके घर के हर कमरे में दिखाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)