धर्म

August Panchak 2022: रक्षाबंधन के अगले दिन से लगेगा पंचक, पांच दिनों तक ना करें इन कार्यों को करने की गलती

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक के दौरान कुछ खास कामों को करने की मनाही है। इस साल अगस्त महीने में राखी के अगले दिन से पंचक की शुरूआत होगी।

Aug 04, 2022 / 02:46 pm

Tanya Paliwal

August Panchak 2022: रक्षाबंधन के अगले दिन से लगेगा पंचक, पांच दिनों तक ना करें इन कार्यों को करने की गलती

अगस्त पंचक 2022: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी मांगलिक काम को करने से पहले शुभ मुहूर्त, वार, तिथि आदि का ध्यान रखा जाता है ताकि काम बिना किसी विघ्न के पूरा हो सके। ज्योतिष शास्त्र में पंचांग के आधार पर शुभ मुहूर्त की गणना की जाती है। वहीं कुछ ऐसी तिथियां और समय हैं जिस दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाही है।

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक पंचक भी इसमें शामिल है। पंचांग के अनुसार नक्षत्रों के मेल से बनने वाले खास योग को पंचक कहा जाता है। अर्थात पंचक उस समय को कहते हैं जब चंद्रमा कुंभ और मीन राशि में होता है। मान्यता है कि इस दौरान अशुभ प्रभावों से बचने के लिए कुछ ऐसे विशेष काम हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए। तो आइए जानते हैं इस साल अगस्त के महीने में कब से कब तक पंचक लग रहा है और इस दौरान किन कार्यों को करने से बचें…

अगस्त पंचक 2022
पंचांग के अनुसार, अगस्त महीने में पंचक की शुरुआत रक्षाबंधन के अगले दिन 12 अगस्त, शुक्रवार को दोपहर 2:49 बजे से होगी जो 16 अगस्त, मंगलवार को रात्रि 9:07 बजे तक रहेगा।

पंचक में ये काम न करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पंचक काल में दक्षिण दिशा की तरफ यात्रा करना, घास या लकड़ी का सामान घर में लाना और बनवाना, घर की छत डलवाना, खाट बुनना तथा घर को पेंट करवाने की सख्त मनाही है।

कैसे लगता है पंचक?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब चन्द्र ग्रह का धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण और शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद तथा रेवती नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण होता है तब उस समय को पंचक काल कहा जाता है। यानि कि चंद्र का कुम्भ तथा मीन राशि में भ्रमण पंचकों को जन्म देता है।

यह भी पढ़ें

Hastrekha Shastra: जीवन में पद-प्रतिष्ठा और धन सब मिलने का संकेत देता है हथेली का ये निशान

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / August Panchak 2022: रक्षाबंधन के अगले दिन से लगेगा पंचक, पांच दिनों तक ना करें इन कार्यों को करने की गलती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.