अगस्त पंचक 2022
पंचांग के अनुसार, अगस्त महीने में पंचक की शुरुआत रक्षाबंधन के अगले दिन 12 अगस्त, शुक्रवार को दोपहर 2:49 बजे से होगी जो 16 अगस्त, मंगलवार को रात्रि 9:07 बजे तक रहेगा।
पंचक में ये काम न करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पंचक काल में दक्षिण दिशा की तरफ यात्रा करना, घास या लकड़ी का सामान घर में लाना और बनवाना, घर की छत डलवाना, खाट बुनना तथा घर को पेंट करवाने की सख्त मनाही है।
कैसे लगता है पंचक?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब चन्द्र ग्रह का धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण और शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद तथा रेवती नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण होता है तब उस समय को पंचक काल कहा जाता है। यानि कि चंद्र का कुम्भ तथा मीन राशि में भ्रमण पंचकों को जन्म देता है।