ये भी पढ़ें- पंचक 2019 : 22 से 27 जून तक रहें संभलकर, किया ये काम तो होगा भारी नुकसान क्या होता है पंचक ज्योतिष के अनुसार, पांच नक्षत्रों के विशेष मेल से बनने वाले योग को पंचक कहा जाता है। ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा एक राशि में ढाई दिन रहता है। इस तरह चंद्रमा दो राशियों में पांच दिन तक रहता है। इन पांच दिनों को पंचक कहा जाता है। इस बार 22 से 27 जून तक पंचक रहेगा। इस दौरान शुभ कार्य करने से मना किया जाता है।
पंचक में क्या न करें