धर्म

हस्तरेखा शास्त्र: जीवन में अपार धन और तरक्की का संकेत मानी जाती है हाथ की इस उंगली के नीचे मौजूद खड़ी रेखा

Lucky Line: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ की लकीरें व्यक्ति के करियर, शिक्षा, धन, वैवाहिक जीवन और यश से जुड़ी कई बातें बताती हैं। ऐसे में जिन लोगों के हाथ में ऐसी रेखा मौजूद होती है उन्हें जीवन में तरक्की के रास्ते खुद-ब-खुद मिलने लगते हैं और…

Jul 06, 2022 / 11:26 am

Tanya Paliwal

हस्तरेखा शास्त्र: जीवन में अपार धन और तरक्की का संकेत मानी जाती है हाथ की इस उंगली के नीचे मौजूद खड़ी रेखा

हर व्यक्ति जीवन में तरक्की और नाम कमाना चाहता है। वहीं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार कुछ लोगों के हाथ में ऐसी रेखाएं होती हैं जो बहुत ही भाग्यशाली मानी जाती हैं। ये रेखाएं व्यक्ति के जीवन में धन और मान-सम्मान प्राप्ति का संकेत देती हैं। तो आइए जानते हैं आपकी हथेली में मौजूद एक ऐसी रेखा के बारे में जो अगर किसी व्यक्ति के हाथ में है तो ऐसे लोगों को जीवन में खूब धन और नाम कमाने का मौका मिलता है…

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के हाथ में अनामिका उंगली के नीचे सूर्य पर्वत होता है। सूर्य पर्वत की स्थिति देखकर व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य और इस बारे में पता लगाया जा सकता है कि वह व्यक्ति जीवन में कितना नाम कमाएगा।

सूर्य पर्वत पर खड़ी रेखा होना
हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि यदि अनामिका उंगली के नीचे सूर्य पर्वत उठा हुआ हो और इस पर्वत पर एक सीधी या खड़ी रेखा हो तो व्यक्ति को राजकीय क्षेत्र में तरक्की मिलने के योग बनते हैं। इसके अलावा माना जाता है कि यदि सूर्य पर्वत पर दोहरी रेखा मौजूद है तो ऐसे लोग जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं।

सूर्य पर्वत पर तिल होना
वहीं मान्यता है कि यदि सूर्य पर्वत पर तिल या क्रोस का निशान हो तो व्यक्ति को जीवन में स्वास्थ्य समस्याओं और करियर से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि सूर्य पर्वत अशुभ अवस्था में हो तो नित्य गायत्री मंत्र का जाप और अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला पहनना शुभ माना जाता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

ज्योतिष: घर से किसी काम के लिए निकलते समय मिल जाएं ये संकेत, तो यात्रा करना नहीं माना जाता शुभ

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / हस्तरेखा शास्त्र: जीवन में अपार धन और तरक्की का संकेत मानी जाती है हाथ की इस उंगली के नीचे मौजूद खड़ी रेखा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.