सूर्य पर्वत पर खड़ी रेखा होना
हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि यदि अनामिका उंगली के नीचे सूर्य पर्वत उठा हुआ हो और इस पर्वत पर एक सीधी या खड़ी रेखा हो तो व्यक्ति को राजकीय क्षेत्र में तरक्की मिलने के योग बनते हैं। इसके अलावा माना जाता है कि यदि सूर्य पर्वत पर दोहरी रेखा मौजूद है तो ऐसे लोग जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं।
सूर्य पर्वत पर तिल होना
वहीं मान्यता है कि यदि सूर्य पर्वत पर तिल या क्रोस का निशान हो तो व्यक्ति को जीवन में स्वास्थ्य समस्याओं और करियर से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि सूर्य पर्वत अशुभ अवस्था में हो तो नित्य गायत्री मंत्र का जाप और अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला पहनना शुभ माना जाता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)