धर्म

करियर में तेजी से सफलता पाने के लिए वास्तु अनुसार करें ऑफिस में ये बदलाव

Vastu Tips For Office: कई लोग अपने काम में मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन मनचाही सफलता प्राप्त नहीं कर पाते। दफ्तर का वास्तु दोष भी इसका एक कारण हो सकता है। इसलिए करियर में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए ये वास्तु टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

Jul 30, 2022 / 11:57 am

Tanya Paliwal

करियर में तेजी से सफलता पाने के लिए वास्तु अनुसार करें ऑफिस में ये बदलाव

हर व्यक्ति अपने कारोबार और नौकरी में सफलता हासिल करके नाम तथा पैसा दोनों कमाना चाहता है। इसके लिए लोग अपनी पूरी मेहनत और समय अपने करियर में तरक्की हासिल करने में लगा देते हैं फिर भी कई बार परिस्थितियां साथ नहीं देती। इसके पीछे का कारण दफ्तर का वास्तु दोष और आपके आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती। जिससे आपके करियर में बेवजह रुकावटें पैदा होने लगती हैं। ऐसे में अपने दफ्तर में इन आसान उपायों से आपकी परेशानी का हल मिल सकता है…

वास्तु शास्त्र के अनुसार दफ्तर में जिस टेबल पर बैठकर आप काम करते हैं उसके कोने नुकीले न हों। साथ ही ध्यान रखें कि L या किसी अन्य अनियमित आकृति की टेबल पर काम करना शुभ नहीं माना गया है।

दफ्तर में आपकी टेबल या काम करने की जगह कभी भी किसी बीम के नीचे ना हो अन्यथा इससे आपकी तरक्की के रास्ते में रुकावटें आती हैं।

अपने ऑफिस के मेन गेट की तरफ पीठ करके ना बैठें और साथ ही वास्तु दोषों से मुक्ति के लिए आपके बैठने की जगह दफ्तर के एंट्रेंस गेट से दूर होनी चाहिए।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक प्लास्टिक की टेबल पर बैठकर काम करना शुभ नहीं माना जाता है। बेहतर होगा कि आप लकड़ी या कांच की टेबल का इस्तेमाल करें।

इसके अलावा वास्तु के जानकारों के मुताबिक दफ्तर में आपकी कुर्सी भी महत्व रखती है। इसलिए ऐसी कुर्सी का चुनाव करें जिसकी बैकसाइड यानी पीठ टिकाने की जगह ऊंची हो।

यदि आपने अपना दफ्तर घर में ही बनाया हुआ है तो इस बात का ख्याल रखें कि कभी भी बेडरूम में बैठकर काम ना करें। इससे आपके भीतर नकारात्मक ऊर्जा आती है और काम पर भी गलत असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें
 

ज्योतिष: काले तिल के ये उपाय दिला सकते हैं गृह क्लेश और आर्थिक परेशानियों में राहत

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / करियर में तेजी से सफलता पाने के लिए वास्तु अनुसार करें ऑफिस में ये बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.