धर्म

ज्योतिष: मुफ़्त मिलने पर भी दूसरों से कभी न लें ये चीजें

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें भूलकर भी किसी से बिना मुफ़्त में या उधार नहीं लेना चाहिए।

Aug 20, 2022 / 05:32 pm

Tanya Paliwal

ज्योतिष: मुफ़्त मिलने पर भी दूसरों से कभी न लें ये चीजें

हम अपने दैनिक जीवन में जाने-अनजाने कुछ गलतियां कर बैठते हैं जो आपके लिए परेशानियां पैदा कर सकती हैं। ज्योतिष शास्त्र में भी जीवन में शुभता बनाए रखने के लिए कई नियम बताए गए हैं। वहीं ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें कभी भी किसी से मुफ़्त में तो बिल्कुल नहीं लेना चाहिए अन्यथा ये आपके जीवन में दरिद्रता का कारण बन सकती हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वे चीजें…

नमक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी और से नमक उधार में नहीं लेना चाहिए। जब भी किसी से नमक लें तो उसे उसके पैसे अवश्य दें। आप पैसों के बदले कुछ अन्य चीज भी दे सकते हैं। लेकिन फ्री में नमक लेना शुभ नहीं माना गया है। मान्यता है कि किसी और से फ्री में नमक लेने से कुंडली में शनि ग्रह कमजोर होता है।

सरसों का तेल
कई बार लोग जरूरत पड़ने पर अपने अपने आसपास के लोगों या पड़ोसियों से कुछ चीजें ले लेते हैं। लेकिन कभी भी किसी से मुफ़्त में सरसों का तेल न लें। ज्योतिष अनुसार सरसों के तेल का संबंध शनिदेव से माना जाता है। मुफ़्त में सरसों का तेल लेने से यह आपके जीवन में शनि दोष का कारण बन सकता है और साथ ही इससे आपसी संबंधों में खटास आती है।

सुई-धागा
ज्योतिष अनुसार मान्यता है कि यदि आप किसी अन्य से सुई और धागा फ्री में या उधार लेते हैं तो यह भी जीवन में परेशानियों का कारण बन सकता है। माना जाता है कि मुफ़्त में सुई और धागा लेने से यह आपके पारिवारिक रिश्तों में कड़वाहट पैदा कर सकता है और गृह क्लेश बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष: आज शनिवार के दिन करें बस ये छोटा सा काम, शनिदेव की कृपा से दूर होंगे सभी कष्ट

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष: मुफ़्त मिलने पर भी दूसरों से कभी न लें ये चीजें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.