घड़ी की दिशा है महत्वपूर्ण
वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक चूंकि पूर्व और उत्तर दिशा में सकारात्मक उर्जा का भरपूर संचार होता है इसलिए इन दिशाओं में घड़ी लगाना अच्छा माना गया है। वास्तु के अनुसार घर की पूर्व दिशा में घड़ी लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। वहीं इस दिशा में लगी घड़ी परिवार के लोगों के मन में सकारात्मक विचार लाती है।
लेकिन ध्यान रखें कि कभी भी घर या दफ्तर की दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि इस दिशा में घड़ी लगाने से आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है। घड़ी को रोजाना साफ करना भी जरूरी है।
किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी न लगाएं
अगर आपने अपने घर या ऑफिस में किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाई हुई है तो उसे तुरंत वहां से हटा दें, क्योंकि वास्तु शास्त्र में मान्यता है कि घड़ी के नीचे से गुजरने पर आपके भीतर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है। वहीं घर या दफ्तर में कोई भी बंद घड़ी रखना शुभ नहीं होता। घड़ी की रुकी हुई सुइयां जीवन के कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होने का संकेत देती हैं और घर में दरिद्रता पैदा होने लगती है।
रंग भी हैं खास
वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर अथवा दफ्तर में कभी भी नीले, लाल या काले रंग की घड़ी न लगाएं। क्योंकि घड़ी के लिए हल्का भूरा, पीला और हरा रंग शुभ माना गया है।
बेडरूम या ड्राइंग रूम में यहां लगाएं घड़ी
अगर आपने अपने बेडरूम या ड्राइंग रूम में घड़ी लगाई हुई है तो इसे इस तरह लगाएं कि अंदर जाते समय आपकी नजर घड़ी पर पड़े। बता दें कि कोई अच्छी म्यूजिकल घड़ी मुख्य हॉल ने लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)