ये भी पढ़ें- अगर आप भी पहनते हैं रात में काले कपड़े, तो हो जाएं सावधान नहीं तो… शास्त्रों के अनुसार, भूलकर भी कभी भी बड़े बुजुर्गों से मुकाबला नहीं करना चाहिए। अगर कोई उनसे मुकाबला करने की कोशिश भी करता है तो उसको हार का सामना करना पड़ता है। शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति अपने से बड़े-बुजुर्गों का सम्मान नहीं करता वह जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकता। उसे किसी भी क्षेत्र में सफलता नहीं मिल सकती।
ये भी पढ़ें- गरीब बना सकती है आपको ये आदत, कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम शास्त्रों के अनुसार, जो व्यक्ति बोझ लिये हुए व्यक्ति से मुकाबला करता है उसे जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जो व्यक्ति पहले से ही वोझ तले दबा हुआ हो, उससे कोई क्या मुकाबला कर सकता है। अगर कोई मुकाबला करने की कोशिश करता है उसे कष्टों का सामना करना पड़ सकता हैं।
ये भी पढ़ें- इसलिए लगाया जाता है कुमकुम, जानें हैरान कर देने वाला ये कारण इसके अलावे किसी रोगी/मरीज व्यक्ति से मुकाबला नहीं करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार ऐसे लोगों से मुकबला करने वजाय इनकी मदद करनी चाहिए। अगर कोई रोगी से मुकाबला करता है तो वह पाप का भागीदार बनता है क्योंकि उसके व्यवहार से मरीज को कष्ट पहुंचता है।