पूजा करते समय उठें नहीं
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पूजा में किसी मंत्र जाप, चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय बीच में किसी से भी बोलना नहीं चाहिए और न ही किसी अन्य काम के लिए उठना चाहिए। मान्यता है कि इससे आपकी पूजा का उचित फल प्राप्त नहीं हो पाता और आपके आसपास नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है।
साफ-सफाई का खास ख्याल रखें
नवरात्रि के समय माता की चौकी, मंदिर के साथ ही अपनी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। नौ दिनों तक रोजाना सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें और उसके बाद ही पूजा स्थल में आएं।
चमड़े की बैल्ट या अन्य चीजें न पहनें
शास्त्रों में पूजा के समय चमड़े की कोई भी चीज पहनना वर्जित माना गया है। इसलिए ध्यान रखें कि मां दुर्गा की पूजा करते समय या नवरात्रि व्रत रखने वाले लोगों को पूजाघर में चमड़े से कोई भी चीज़ लेकर या पहनकर नहीं जाना चाहिए।
दिन में ना सोएं
विष्णु पुराण के अनुसार कहा गया है कि नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोने की मनाही है। व्रतधारी लोगों को चाहिए कि वह नवरात्रि के दिनों में पूजा के अलावा खाली समय में भजन-कीर्तन करते हुए माता का ध्यान करना चाहिए।
प्याज, लहसुन न खाएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दिनों में प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन नहीं खाना चाहिए और न ही घर में बनाएं। नवरात्रि के नौ दिनों में सात्विक भोजन ही करें।
नाखून तथा दाढ़ी-मूंछ न कांटे
शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों तक दाढ़ी-मूंछ, बाल न कटवाएं और न ही नाखून काटने चाहिए।
यह भी पढ़ें – Ank Jyotish 15 September 2022: अंक ज्योतिष अनुसार 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज गुरुवार का दिन