सोलह शृंगार की वस्तुएं
शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा में सोलह शृंगार की चीजें अर्पित करना महिलाओं के लिए बहुत शुभ माना गया है। ऐसे में मान्यता है कि नवरात्रि में सोलह शृंगार की चीजें घर लाकर उन्हें माता रानी की तस्वीर के सामने अर्पित करने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है।
केले का पौधा
माना जाता है कि नवरात्रि में केले का पौधा घर लाकर उसे अपने घर के आंगन में लगाने और इसकी नियमित पूजा से घर में बरकत आती है तथा आर्थिक समस्याओं से राहत मिलती है। नवरात्रि में केले के पौधे पर रोजाना जल चढ़ाएं। साथ ही गुरुवार के दिन दूध चढ़ाकर पूजा करने से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं।
कमल पर विराजित देवी लक्ष्मी का चित्र
नवरात्रि के दौरान कमल पर विराजित और हाथ से धन की वर्षा करते हुए मां लक्ष्मी का चित्र घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस चित्र की रोजाना पूजा से धन, वैभव और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मोर पंख
शास्त्रों में मोर पंख का संबंध श्रीकृष्ण और माता सरस्वती से माना जाता है। ऐसे में नवरात्रि में अपने घर मोर पंख लाकर रखने से आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और धन-विद्या का आशीर्वाद मिलता है।
यह भी पढ़ें – Lakshmi Yantra: शुक्रवार को इस यंत्र की पूजा से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी, धन-वैभव का मिलता है आशीर्वाद