scriptरविवार का सबसे शक्तिशाली पाठ : जो दिलाता है हर परेशानी से मुक्ति | Most Powerful worship of Lord Surya Narayan on sunday | Patrika News
धर्म

रविवार का सबसे शक्तिशाली पाठ : जो दिलाता है हर परेशानी से मुक्ति

सूर्यदेव करते हैं व्यक्ति की मनोकामनाओं की पूर्ति…

Jul 19, 2020 / 02:02 am

दीपेश तिवारी

Most Powerful worship of Lord Surya Narayan on sunday

Most Powerful worship of Lord Surya Narayan on sunday

सनातन धर्म में सूर्य को आदि पंच देवों में से एक माना जाता है, वहीं कलयुग में इसे एकमात्र दृश्य देव माना गया है। सनातन धर्म में ही सूर्य भगवान की आराधना बहुत मंगलकारी मानी जाती है। वेदों के अनुसार सूर्य को जगत की आत्मा कहा गया है। और सूर्य भगवान हमेशा अपने वाहन रथ पर विराजमान रहते हैं।

भगवान सूर्य के अर्ध्यदान की विशेष महत्ता को तो अधिकांश लोग जानते हैं। वहीं यदि आप जीवन में सफलता पाना चाहते है तो सूर्य भगवान की आराधना अति आवश्यक मानी जाती है। मान्यता के अनुसार सूर्यदेव की उपासना करने से व्यक्ति को समाज में मान प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।

वहीं सूर्य देव की पूजा का सप्ताह में विशेष दिन रविवार माना जाता है। मान्यता के अनुसार यदि इस दिन पूरे मन और लगन से सूर्यदेव की आराधना की जाए तो वे प्रसन्न होकर व्यक्ति की मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं।

MUST READ : भगवान सूर्य नारायण- कलयुग के एकमात्र प्रत्यक्ष देव, रोग मुक्ति सहितसभी मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण

https://www.patrika.com/dharma-karma/surya-dev-destroys-the-germs-of-disease-existing-in-the-body-6059224/
पंडित सुनील शर्मा के अनुसार शास्त्रों में कहा गया है सूर्य नारायण के ‘आदित्य ह्रदय स्तोत्र’ का पाठ नियमित करने से अप्रत्याशित लाभ मिलता है। ये भी कहा जाता है आदित्य हृदय स्तोत्र के पाठ से नौकरी में पदोन्नति, धन प्राप्ति, प्रसन्नता, आत्मविश्वास के साथ-साथ समस्त कार्यों में सफलता मिलती है। हर मनोकामना सिद्ध होती है। सरल शब्दों में कहें तो आदित्य ह्रदय स्तोत्र हर क्षेत्र में चमत्कारी सफलता देता है।
कहा भी जाता है कि सुबह अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है, पंडित सुनील शर्मा के अनुसार माना जाता है कि हमारा दिन अच्छा हो इसके लिए हम सुबह अपने अंदर और बाहर अर्थात मन में और घर में शांति और प्रसन्नता चाहते हैं, ऐसे में रविवार के दिन सूर्य भगवान के इस स्त्रोत का पाठ विशेष माना गया है..
ऐसे समझें ‘आदित्य ह्रदय स्तोत्र’ का पाठ…

विनियोग
ॐ अस्य आदित्यह्रदय स्तोत्रस्य अगस्त्यऋषि: अनुष्टुप्छन्दः आदित्यह्रदयभूतो
भगवान् ब्रह्मा देवता निरस्ताशेषविघ्नतया ब्रह्माविद्यासिद्धौ सर्वत्र जयसिद्धौ च विनियोगः

पूर्व पिठिता
ततो युद्धपरिश्रान्तं समरे चिन्तया स्थितम् । रावणं चाग्रतो दृष्ट्वा युद्धाय समुपस्थितम् ॥1॥
दैवतैश्च समागम्य द्रष्टुमभ्यागतो रणम् । उपगम्याब्रवीद् राममगस्त्यो भगवांस्तदा ॥2॥
राम राम महाबाहो श्रृणु गुह्मं सनातनम् । येन सर्वानरीन् वत्स समरे विजयिष्यसे ॥3॥
आदित्यहृदयं पुण्यं सर्वशत्रुविनाशनम् । जयावहं जपं नित्यमक्षयं परमं शिवम् ॥4॥
सर्वमंगलमागल्यं सर्वपापप्रणाशनम् । चिन्ताशोकप्रशमनमायुर्वर्धनमुत्तमम् ॥5॥
MUST READ : ज्योतिष में सूर्यदेव- कुंडली में कमजोर सूर्य को ऐसे बनाएं अपने लिए प्रभावी

https://www.patrika.com/astrology-and-spirituality/how-to-make-sun-more-positive-effective-in-your-zodiac-signs-6015448/
मूल -स्तोत्र
रश्मिमन्तं समुद्यन्तं देवासुरनमस्कृतम् । पुजयस्व विवस्वन्तं भास्करं भुवनेश्वरम् ॥6॥
सर्वदेवात्मको ह्येष तेजस्वी रश्मिभावन: । एष देवासुरगणांल्लोकान् पाति गभस्तिभि: ॥7॥
एष ब्रह्मा च विष्णुश्च शिव: स्कन्द: प्रजापति: । महेन्द्रो धनद: कालो यम: सोमो ह्यापां पतिः ॥8॥
पितरो वसव: साध्या अश्विनौ मरुतो मनु: । वायुर्वहिन: प्रजा प्राण ऋतुकर्ता प्रभाकर: ॥9॥
आदित्य: सविता सूर्य: खग: पूषा गभस्तिमान् । सुवर्णसदृशो भानुर्हिरण्यरेता दिवाकर: ॥10॥
हरिदश्व: सहस्त्रार्चि: सप्तसप्तिर्मरीचिमान् । तिमिरोन्मथन: शम्भुस्त्वष्टा मार्तण्डकोंऽशुमान् ॥11॥
हिरण्यगर्भ: शिशिरस्तपनोऽहस्करो रवि: । अग्निगर्भोऽदिते: पुत्रः शंखः शिशिरनाशन: ॥12॥
व्योमनाथस्तमोभेदी ऋग्यजु:सामपारग: । घनवृष्टिरपां मित्रो विन्ध्यवीथीप्लवंगमः ॥13॥
आतपी मण्डली मृत्यु: पिगंल: सर्वतापन:। कविर्विश्वो महातेजा: रक्त:सर्वभवोद् भव: ॥14॥
नक्षत्रग्रहताराणामधिपो विश्वभावन: । तेजसामपि तेजस्वी द्वादशात्मन् नमोऽस्तु ते ॥15॥
नम: पूर्वाय गिरये पश्चिमायाद्रये नम: । ज्योतिर्गणानां पतये दिनाधिपतये नम: ॥16॥
जयाय जयभद्राय हर्यश्वाय नमो नम: । नमो नम: सहस्त्रांशो आदित्याय नमो नम: ॥17॥
नम उग्राय वीराय सारंगाय नमो नम: । नम: पद्मप्रबोधाय प्रचण्डाय नमोऽस्तु ते ॥18॥
ब्रह्मेशानाच्युतेशाय सुरायादित्यवर्चसे । भास्वते सर्वभक्षाय रौद्राय वपुषे नम: ॥19॥
तमोघ्नाय हिमघ्नाय शत्रुघ्नायामितात्मने । कृतघ्नघ्नाय देवाय ज्योतिषां पतये नम: ॥20॥
तप्तचामीकराभाय हरये विश्वकर्मणे । नमस्तमोऽभिनिघ्नाय रुचये लोकसाक्षिणे ॥21॥
नाशयत्येष वै भूतं तमेष सृजति प्रभु: । पायत्येष तपत्येष वर्षत्येष गभस्तिभि: ॥22॥
एष सुप्तेषु जागर्ति भूतेषु परिनिष्ठित: । एष चैवाग्निहोत्रं च फलं चैवाग्निहोत्रिणाम् ॥23॥
देवाश्च क्रतवश्चैव क्रतुनां फलमेव च । यानि कृत्यानि लोकेषु सर्वेषु परमं प्रभु: ॥24॥
एनमापत्सु कृच्छ्रेषु कान्तारेषु भयेषु च । कीर्तयन् पुरुष: कश्चिन्नावसीदति राघव ॥25॥
पूजयस्वैनमेकाग्रो देवदेवं जगप्ततिम् । एतत्त्रिगुणितं जप्त्वा युद्धेषु विजयिष्यसि ॥26॥
अस्मिन् क्षणे महाबाहो रावणं त्वं जहिष्यसि । एवमुक्ता ततोऽगस्त्यो जगाम स यथागतम् ॥27॥
एतच्छ्रुत्वा महातेजा नष्टशोकोऽभवत् तदा ॥ धारयामास सुप्रीतो राघव प्रयतात्मवान् ॥28॥
आदित्यं प्रेक्ष्य जप्त्वेदं परं हर्षमवाप्तवान् । त्रिराचम्य शूचिर्भूत्वा धनुरादाय वीर्यवान् ॥29॥
रावणं प्रेक्ष्य हृष्टात्मा जयार्थं समुपागतम् । सर्वयत्नेन महता वृतस्तस्य वधेऽभवत् ॥30॥
अथ रविरवदन्निरीक्ष्य रामं मुदितमना: परमं प्रहृष्यमाण: ।
निशिचरपतिसंक्षयं विदित्वा सुरगणमध्यगतो वचस्त्वरेति ॥31॥
।।सम्पूर्ण ।।
Most Powerful worship of Lord Surya Narayan on sunday
सूर्य पूजन और सूर्य मंत्र…
इसके अलावा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रतिदिन सूर्य पूजन और सूर्य मंत्र का 108 बार जाप करने से भी खास लाभ मिलता है। पंडित शर्मा के अनुसार अगर भाषा व उच्चारण शुद्ध हो तो आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ अवश्य करना चाहिए।
इसके तहत प्रतिदिन अथवा प्रत्येक रविवार के दिन किसी भी एक मंत्र*** से (*** जो नीचे दिए जा रहे हैं) जो भी मंत्र आसानी से याद हो सकें उसके द्वारा सूर्य देव का पूजन-अर्चन करें। फिर अपनी मनोकामना मन ही मन बोलें। माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान सूर्य नारायण आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं।
ये हैं वे मंत्र***…
1. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।

2. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

3. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
4. ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।

5. ऊं घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:।

6. हर रोज आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ अवश्‍य करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / रविवार का सबसे शक्तिशाली पाठ : जो दिलाता है हर परेशानी से मुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो