मासिक शिवरात्रि और महाशिवरात्रि में अंतरः ईशान संहिता में बताया गया है कि सृष्टि की शुरुआत में फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की रात को भगवान शिव शिवलिंग (ब्रह्म से रूद्र रूप में अवतरण) के रूप में प्रकट हुए थे। इसके अलावा यह तिथि भगवान शिव के साकार रूप के वैरागी से गृहस्थ बनने का भी गवाह भी रही है। इसलिए इस दिन को महाशिवरात्रि कहते हैं और भक्त अपने आराध्य की पूजा कर इसका उत्सव मनाते हैं।
ये भी पढ़ें: Hindu Calendar: नए साल में दो माह का होगा सावन, जानें होंगे साल में कितने महीने ज्योतिषियों के मुताबिक इस तिथि को चंद्रमा सूर्य के नजदीक भी होता है, यानी यह जीवन रूपी चंद्रमा का शिवरूपी सूर्य से मिलन का भी दिन है। इसलिए इस दिन शिव पूजा का विधान है। वहीं बाकी महीनों कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाते हैं।
मासिक शिवरात्रि की तिथिः प. एके शुक्ला के मुताबिक पौष मास में 21 दिसंबर को मासिक शिवरात्रि पड़ रही है। यह अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से इस साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि है। पौष महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 21 दिसंबर 2022 को रात 10 बजकर 16 मिनट से शुरू हो रही है और 22 दिसंबर को शाम सात बजकर 13 मिनट पर संपन्न होगी।
विद्वानों के मुताबिक शिवरात्रि में रात के पहर की पूजा का खास महत्व होता है, इसलिए यह 21 दिसंबर को मनाई जाएगी। शिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त 21 दिसंबर बुधवार रात 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। इस दिन शिव और पार्वती की पूजा विशेष फलदायी होता है। वहीं ये गणेश पूजा का दिन भी है इसलिए और खास बन जाता है।
ये भी पढ़ें: हिंदुओं के लिए भगवा रंग का क्या है महत्व, जानें इसके पीछे का रहस्य मासिक शिवरात्रि का महात्म्यः मान्यता है कि विधि विधान से व्रत रख इस दिन शिव की पूजा करने से अनंत शिव भक्तों को अनंत फल देते हैं। मासिक शिवरात्रि के दिन ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप और रात्रि जागरण कर शिव का ध्यान करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती हैं। वहीं शिवरात्रि का व्रत मोक्षदायी भी है। साथ ही शिव पूजा सभी पापों का क्षय करने मानी जाती है। इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भी खत्म होता है।
यह व्रत युवतियों के लिए विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि इस दिन पूजा से अविवाहित युवतियां भगवान शिव से मनचाहे पति का आशीर्वाद पा सकती हैं,वहीं महिलाएं भगवान शिव से अपने पति और परिवार के लिए मंगल कामना करती हैं।