हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि M का निशान धारण करने वाले व्यक्ति में एक अच्छा लीडर बनने यानी नेतृत्व करने के गुण होते हैं। वहीं ऐसे लोगों को राजनीति में कोई बड़ा पद मिलता है।
ऐसे लोगों में भरपूर साहस होता है और ये लोग अपने जीवन में आने वाली हर विषम परिस्थिति का सामना करने की क्षमता रखते हैं। इस तरह इन्हें अपने काम में मिलने वाली सफलता की संभावना बढ़ जाती है।
ये लोग कभी अपने काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहते और आगे बढ़ने के लिए स्वयं रास्ता बनाना पसंद करते हैं। जिससे समाज में भी इन लोगों को खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है।
इन लोगों को अपने करियर और कार्यक्षेत्र में सफलता तो खूब मिलती है परंतु हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार इनकी शादीशुदा जिंदगी में थोड़ा तनाव रहता है। इसके अलावा ये लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)