ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना के लिए बहुत खास माना जाता है। इसके लिए मंगलवार को किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर सिंदूर, केवड़े का इत्र, गुड़, चमेली का तेल, नारियल, पान और चने अर्पित करें। साथ ही इस दिन स्वयं भी गुड़ खाएं और लोगों में बांटें।
मान्यता है कि मंगलवार के दिन बहते पानी में गुड़ और तिल की रेवड़ियां प्रवाहित करने से कुंडली के मंगल ग्रह को मजबूती मिलती है। जिससे व्यक्ति के पराक्रम में वृद्धि होती है।
आर्थिक संकट से मुक्ति पाने के लिए प्रत्येक 5 मंगलवार तक हनुमान जी के मंदिर में ध्वजा चढ़ाना शुभ माना जाता है।
लाल किताब के अनुसार मंगल ग्रह यदि अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो व्यक्ति को अपनी आंखों में सफेद सुरमा लगाना चाहिए। आप चाहें तो काला सुरमा भी डाल सकते हैं। इससे आपको जीवन में जल्द ही शुभ परिणाम प्राप्त होने लगेंगे।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
Sawan Month 2022: सावन मास का प्रारंभ 14 जुलाई से, भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, लेकिन इन बातों का रखें खास ख्याल