दरअसल हिंदू कैलेंडर में हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी Shri Krishna Janmashtami पर्व पड़ता है। ऐसे में जहां भक्त इस दिन का उपवास रखते हुए भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए उनकी पूजा करते हैं।
वहीं, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन Janmashtami को मनाने के लिए भक्त अपने घर के मंदिर को भी सजाते हैं, साथ ही इस दिन कृष्ण मंदिरों में भी खास सजावट होती है।
ऐसे में इस साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि Krishna Ashtami 29 अगस्त की रात्रि से 30 अगस्त की रात्रि तक रहेगी, वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का योग अप्रैल 30, सोमवार को बनेगा, इसके चलते अप्रैल 30 को ही जन्माष्टमी Janmashtami पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक ग्रहों की गणना के अनुसार, यह भगवान कृष्ण Shri Krishna Janmashtami का 5248वां जन्मदिन होगा।
Must Read- बाल गोपाल की राशिनुसार करें जन्माष्टमी पर पूजा व लगाएं भोग
श्रीकृष्ण के जन्म यानि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी Shri Krishna Janmashtami के अवसर पर देश भर के अनेक मंदिरों को सजाया जाता है, साथ ही यहां झांकियां भी लगाई जाती हैं। जबकि भक्त अपने घरों में बाल गोपाल (श्रीकृष्ण का बचपन का रूप) के लिए झूला बनाते हैं और जन्मोत्सव Janmashtami के समय बाल गोपाल को झुलाते भी हैं। इस दिन व्रत के साथ ही रात में श्रीकृष्ण की विशेष पूजा भी की जाती है।