1. उत्तर दिशा में ना हो स्टोर रूम
वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा को धन और अवसर की दशा माना गया है। ऐसे में इस दिशा में भारी-भरकम अथवा तरह-तरह के मैटेरियल वाली वस्तुओं को रखना सही नहीं है। इसलिए घर की उत्तर दिशा में स्टोर रूम नहीं बनवाना चाहिए, अन्यथा यह परिवार के सदस्यों की आमदनी और करियर पर गलत असर डालता है।
2. दक्षिण-पूर्व दिशा
वास्तु के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा में भी स्टोर रूम बनवाने से बचना चाहिए क्योंकि इस दिशा का संबंध धन के आगमन और आपके खर्चों से माना गया है। वहीं दक्षिण-पूर्व दिशा का स्टोर रूम धन के आगमन में रुकावट पैदा कर सकता है।
3. पश्चिम दिशा में बनवाएं
घर में पश्चिम दिशा को स्टोर रूम के लिए एक बढ़िया स्थान माना गया है। घर की पश्चिम दिशा में बना हुआ स्टोर रूम परिवार के सदस्यों और बच्चों में अच्छी भावना तथा करियर के प्रति जागरूकता पैदा करता है। इसके अलावा इस दिशा में आप लोहे की अलमारी या तिजोरी जैसी चीजें रख सकते हैं। वहींं घर में दक्षिण दिशा अथवा दक्षिण-पश्चिम दिशा भी स्टोर रूम बनवाने के लिए सही बताई गई है।
4. पूर्व दिशा भी नहीं है सही
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की पूर्व दिशा में बना हुआ स्टोर रूम परिवार के सदस्यों के शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है। माना जाता है कि घर की इस दिशा में बना स्टोर रूम सामाजिक तालमेल को अवरुद्ध करता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)