scriptक्या आप जानते हैं किचन में रखा तवा खोल सकता है आपकी किस्मत | Patrika News
धर्म

क्या आप जानते हैं किचन में रखा तवा खोल सकता है आपकी किस्मत

क्या आप जानते हैं किचन में रखा तवा खोल सकता है आपकी किस्मत

Feb 29, 2020 / 06:18 pm

Tanvi

क्या आप जानते हैं किचन में रखा तवा खोल सकता है आपकी किस्मत

,,

वैसे तो तवा रोटी बनाने या फिर घी या तेल गर्म करने के लिये उपयोग में लिया जाता है। लेकिन, इसके इस्तेमाल के बाद किचन में इसे अगर अच्छे तरीके से और सही तरह से इस्तेमाल किये जाएं तो रोजाना उपयोग में लिये जाने वाला तवा आपकी किस्मत के दरवाजे भी खोल सकता है।

 

पढ़ें ये खबर- आज ही इन चीजों को कर दें घर से बाहर, वरना रुक जाएगी तरक्की

 

जी हां, आपको आश्चर्य जरुर हो रहा होगा लेकिन ये बिलकुल सही बात है। अगर इन बातों का सही तरह से पालन किया जाए तो व्यक्ति के घर में कभी धन की कमी नहीं आएगी व उसके बंद किस्मत के दरवाजे भी खुल जाएंगे। तो आइए जानते हैं तवे से जुड़ी कुछ खास बातें, जिनका अगर हम पालन करें तो दुर्भाग्य हमारा पीछा छोड़ देगा…

क्या आप जानते हैं किचन में रखा तवा खोल सकता है आपकी किस्मत

इन बातों का रखें खास ध्यान

– रात का खाना बनाने के बाद तवे को रोज़ाना धोकर रखें, ऐसा करने से अन्न का अपमान नहीं होता, इससे अन्न देवता की प्रसन्नता बढ़ती है, जिससे आपके घर में कभी भी खाने की कमी नहीं आती।

– जब सुबह खाना बनाने जाएं तो तवे को गरम करने के बाद रोज इस्तेमाल होने वाले नमक को तवे पर डालें। यह ध्यान रखें कि, नमक में कोई भी अन्य पदार्थ ना मिला हो यानी हल्दी या लाल मिर्च।

– तवे पर परिवार के सदस्यों के लिए रोटी बनाने से पहले 2 या 3 इंच की रोटी बनाएं। अब इस रोटी को किसी ऐसी जगह पर रख दें कि, उसे कोई जानवर खा सके। अगर घर में ही कोई जानवर पला है तो उसे भी यह रोटी दे सकते हैं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और सुख-समृद्धि का संचार होगा।

– तवे का उपयोग करने के बाद उसे किसी भी आम जगह पर ना रखें, इसे किसी साफ सुथरी और ऐसी जगह पर रखें जहां से किचन में आने वाले हर व्यक्ति की उसपर नज़र ना पड़ सके।

– तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। नास्तु शास्त्र के अनुसार यह घर में असमान्य घटनाओं के होने का कारण बनता है।

– तवा और कढ़ाई जहां खाना बनता है उसके दाएं तरफ रखें। शास्त्र के अनुसार बाएं और को नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।

– खाना बनाने के बाद कभी भी तवे को खाली चुल्हे पर न छोड़ें, उसे धौकर पहले बताई जगह पर सुरक्षित रखें।

– गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें। शास्त्र के अनुसार, इससे होने वाली छन्न की आवाज आपके जीवन में मुश्किलों का शोर पैदा कर सकती है।

– जब तवा ठंडा हो जाए तब उस पर नींबू और नमक रगड़ें, कहा जाता है कि, जितनी चमक तवे की बढ़ेगी उतनी ही आपकी किस्मत भी चमकदार हो जएगी।

– तवे या कढ़ाई को कभी भी तीखी चीज से ना खुरचें। हो सके तो उसे गला कर रख दीजिए और बाद में आहिस्ता से चिपकी सामग्री को हटाएं।

– तवे या कढ़ाई को कभी भी जूठा न करें ना ही उस पर जूठी सामग्री रखें। इन दोनों चीजों की पवित्रता का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। घर में इनकी स्वच्छता का जितना ध्यान रखा जाएगा धन के आगमन के रास्ते उतने ही आसान होंगे। सभी बर्तनों में यह दो चीजें बहुत सम्मान के योग्य हैं।

Hindi News/ Astrology and Spirituality / Religion News / क्या आप जानते हैं किचन में रखा तवा खोल सकता है आपकी किस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो