धर्म

Kharmas 2024: भूलकर भी न करें खरमास में ये काम, वर्ना झेलना पड़ता है भयंकर नुकसान

Kharmas 2024: खरमास को हिंदू धर्म में अशुभ और सिर्फ जप-तप पूजा पाठ का समय माना जाता है, इस समय शुभ कार्य पर ब्रेक लग जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि खरमास में भूलकर भी कौन से काम नहीं करने चाहिए, वर्ना इसके भयंकर परिणाम झेलने पड़ते हैं (kharmas me kya na karen) ।

Mar 29, 2024 / 02:16 pm

Pravin Pandey

खरमास 2024 में न करें ये काम


खरमास दो शब्दों खर (गदहा) और मास (महीना) से मिलकर बना है। यह महीना साल में दो बार तब आता है, जब सूर्य गुरु की राशि धनु और मीन में भ्रमण करते हैं। इस समय 14 मार्च 2024 से सूर्य गुरु की मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस समय नये साल का पहला खरमास यानी मीन खरमास 2024 लगा हुआ है। माना जाता है कि इस महीने में ग्रहों के राजा सूर्य गुरु बृहस्पति की सेवा में रहते हैं। इसलिए उनका प्रभाव कम हो जाता है।

वहीं एक अन्य हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार इन दोनों महीनों में सूर्य नारायण अपनी सवारी घोड़ों को आराम देने के लिए छोड़ देते हैं और संसार का काम प्रभावित न हो, इसके लिए खर (गदहा, गर्दभ) से यात्रा करते हैं, जिससे इनकी गति धीमी पड़ जाती है और इससे उनका प्रभाव कम हो जाता है। इसलिए इस महीने में शुभ कार्य पर रोक रहता है। लेकिन यहां हम बताते हैं वे तीन कार्य जिसे खरमास में भूलकर भी नहीं करना चाहिए वर्ना भयंकर नुकसान झेलने पड़ते हैं।
ये भी पढ़ेंः Kharmas 2024: साल 2024 का पहला खरमास शुरू, बंद हो जाएंगे ये शुभ काम पर पूजा पाठ से मिलेगा आशीर्वाद


खरमास 2024 मार्च 14 से से शुरू होकर 13 अप्रैल 2024 तक है, इसलिए इस बीच इन कामों से परहेज करना चाहिए वर्ना भयंकर नुकसान हो सकते हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास में बेटी बहू को विदा नहीं करना चाहिए वर्ना किसी बीमारी, दुर्घटना या अन्य समस्या का सामना करना पड़ता है।


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास में गृह प्रवेश, सभी मुंडन, यज्ञोपवीत समेत सभी 16 संस्कार से इस समय परहेज करना चाहिए। वर्ना इन कामों में बाधा आती है और बाद में भी इसके दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं।

मान्यताओं के अनुसार खरमास में प्लॉट, रत्न आभूषण, नया वाहन, घर और कपड़े आदि की खरीद नहीं करनी चाहिए वर्ना इसमें आर्थिक नुकसान हो सकता है। साथ ही ये चीजें भविष्य में भी किसी दुष्परिणाम का कारण बन सकती हैं।
ये भी पढ़ेंः भारत के प्रमुख मंदिरों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Kharmas 2024: भूलकर भी न करें खरमास में ये काम, वर्ना झेलना पड़ता है भयंकर नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.