1. कुत्ता पालना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुत्ते को भैरव बाबा का सेवक माना गया है। इसलिए अपने घर में कुत्ता पालने से भैरव बाबा की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहती है। साथ ही कुत्ते की मौजूदगी से आपके घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास रहेगा और आपको कभी धन की कमी नहीं होगी। वहीं ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि कुत्ते को पालने से आपके ऊपर से अशुभ ग्रहों का प्रभाव भी धीरे-धीरे कम होने लगता है।
2. खरगोश पालना
खरगोश एक बहुत ही प्यारा और सुंदर जानवर है। साथ ही इन्हें घर में पालना भी काफी शुभ माना गया है। खरगोश पालने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है। वहीं घर में बच्चों को बुरी नजर से बचाने में भी खरगोश काफी लाभकारी हो सकते हैं।
3. मेंढक पालना
बारिश में इधर उधर घूमते हुए मेंढक आपको नजर आ जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में मेंढक पालना बेहद लकी माना जाता है। मेंढक पालने से घर की परेशानियों में कमी आती है बल्कि बीमारियां भी आपसे दूर रहेंगी। वहीं घर से बाहर काम पर जाते वक्त इन्हें देखना भी आपके काम में आने वाली अड़चनों को दूर करता है।
4. मछली पालना
ज्योतिष शास्त्र में घर में मछली रखना भी काफी गुडलक लाता है। मछली को विष्णु भगवान का मत्स्य अवतार माना गया है। इसलिए घर में सुनहरे रंगकी मछली पालने से आपके परिवार पर आने वाले संकट से मुक्ति मिलती है, बल्कि आपके जीवन से दरिद्रता भी दूर होती है।