बड़ी मूर्तियां ना रखें
शास्त्रों के अनुसार घर के मंदिर में बड़ी मूर्तियों को रखना शुभ नहीं होता क्योंकि इन मूर्तियों की पूजा-पाठ के बड़े नियम होते हैं और पूजा-पाठ में त्रुटि होने से पुण्य फल प्राप्त नहीं हो पाता। वहीं घर में बड़ी मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा भी नहीं होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में अंगूठे के आकार की मूर्तियां रखना सही माना गया है।
खंडित मूर्ति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में भूलकर भी खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे भगवान का अपमान होता है और घर में अशुभता वास करने लगती है। अगर आपसे गलती से कोई मूर्ति खंडित हो जाए तो उसे तुरंत मंदिर में से हटा कर किसी बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।
गणेश जी की तीन मूर्तियां
अक्सर लोग सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वह एक से अधिक भगवान की मूर्तियां या तस्वीरों को घर में रख लेते हैं। लेकिन सनातन परंपरा के अनुसार घर के मंदिर में कभी भी गणेश जी की तीन मूर्तियां एक साथ नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इससे घर की सुख-शांति में विघ्न आ सकता है। हालांकि आप गणपति जी की एक या दो मूर्तियां रख सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)