1. रात में झाड़ू कहां रखें: वास्तु शास्त्र की मानें तो रात्रि में भी झाड़ू को इधर-उधर कहीं भी नहीं रख देना चाहिए। रात में घर के बाहर मुख्य द्वार पर झाड़ू को रखना शुभ होता है। माना जाता है कि रात के समय मुख्य द्वार पर झाड़ू रखने से घर के भीतर नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं।
2. छुपाकर रखें झाड़ू: वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को कभी भी खुले में ऐसे स्थान पर ना रखें जहां सभी आने जाने वालों की नजर पड़ती हो, वरना घर में दरिद्रता आती है। माना जाता है कि धन की तरह ही झाड़ू को भी छुपा कर रखना चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि झाड़ू को हमेशा लिटाकर रखना शुभ होता है। इससे उस घर में मां लक्ष्मी का वास और आशीर्वाद सदा बना रहता है।
3. भोजन स्थान से दूर रखें झाड़ू: रसोई घर में मां अन्नपूर्णा का वास माना जाता है इसलिए कभी भी झाड़ू को रसोई घर में नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि घर के सभी लोग जहां बैठकर भोजन करते हैं वहां या उसके आसपास भी झाड़ू रखना शुभ नहीं माना जाता। क्योंकि इस स्थान पर झाड़ू रखने से परिवार के लोगों की सेहत पर नकारात्मक असर पड़ता है।