
Karavachoth today: Ladies preparation one day before
जबलपुर। पति-पत्नि के आपसी प्रेम और एक-दूसरे के प्रति समर्पण का प्रतीक पर्व है करवा चौथ। समय के साथ इसमें श्रद्धा और सौंदर्य का सम्मिश्रण भी हो गया है। इस बेमिसाल त्योहार पर करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाओं का शृंगार बहुत दिव्य व विशेष होता है। इस बार अपने करवा चौथ को ऐतिहासिक बनाने के लिए सजने-संवरने के लिए खास जतन किया गया है। इससे जुड़ी सभी तरह की प्रिपरेशन लेडीज ने एक दिन पहले यानी शनिवार को ही कर ली। इसके चलते जहां मार्केट में जमकर भीड़ नजर आई, वहीं सिटी पार्लर्स और ग्रूमिंग सेंट्र्स में भी लेडीज का देर शाम तक आना जाना लगा रहा। किसी ने मनपसंद करवा पर्चेज किया, तो कुछ लेडीज ने दूने दामों में भी हाथों पर मेहंदी सजवाई। लेडीज ने खुद को सुंदर दिखाने की कुछ एेसी तैयारी की है कि छत पर घूंघट में चांद होगा और आसमान पर चांदनी बिखरी होगी।
डिफरेंट लुक पर फोकस
सिटी पार्लर्स में करवाचौथ के लिए इस साल सबसे ज्यादा मेकअप को लेकर बुकिंग हुई है। लेडीज का कहना है कि साल में एक बार सुहाग के नाम दिन होता है, लेकिन समूह में पूजा करने के कारण इस त्योहार में फैशन का अंदाज भी अलग हो जाता है। इस बार सेंटर ऑफ अट्रैक्शन दिखने के लिए सेलिब्रिटीज लुक पर फोकस किया है।
बढ़ गए मेहंदी के दाम
शहर में गंजीपुरा और सिटी के मॉल्स में लगाई जाने वाली मेहंदी के दामों में करवाचौथ के कारण बढ़ोत्तरी नजर आई। आमतौर पर जहां ३०० से ५०० रुपए में मेहंदी लगाई जाती है, वह १५०० से २००० रुपए तक की मनपसंद डिजाइन में लगाई गई। बात की जाए मेकअप की तो लेडीज ने जमकर कॉस्मेटिक आइटम्स की खरीदारी भी की, ताकि पार्लर्स के साथ वे घर पर भी तैयार हो सकें।
लेडीज ने की पूरी तैयारी
- मेहंदी से सजे हाथ
- साड़ी और लहंगों की हुई खरीदारी
- डिजाइनर करवा ने मोहा मन
- मेकओवर की बेस हुआ तैयार
Published on:
08 Oct 2017 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
