कामिका एकादशी व्रत 2022 मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 23 जुलाई 2022 को सुबह 11:27 बजे से होकर 24 जुलाई 2022 को दोपहर 1:45 बजे पर एकादशी तिथि का समापन होगा।
वहीं ज्योतिष अनुसार कामिका एकादशी का व्रत 24 जुलाई 2022 को रखा जाएगा। साथ ही इस व्रत का पारण समय 25 जुलाई 2022 को सुबह 6:02 बजे से 8:39 बजे के बीच रहेगा।
पूजा विधि
व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई करें। इसके बाद भगवान श्री हरि की आराधना करें। भगवान विष्णु को पंचामृत, पीला फूल, फल तथा तुलसीदल अर्पित करें। धर्म शास्त्रों के अनुसार तुलसी के बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है। फिर भगवान श्रीहरि के मंत्रों का जाप करें। इस दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना भी शुभ माना जाता है।
ज्योतिष अनुसार व्रत रखने वाले व्यक्ति को एकादशी व्रत में सात्विक भोजन ही करना चाहिए। खास तौर पर जलीय आहार और फलाहार का इस व्रत में विशेष महत्व है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)