बृहस्पति यानी गुरु गोचर की इस अवधि में धनु राशि के लोगों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके संबंध अपने मित्रों, भाई-बहनों और अन्य जान-पहचान वालों के साथ अच्छे होने के कारण आपको उनके बीच सहजता महसूस हो सकती है। अच्छे संबंधों के कारण आप अपने मित्रों या भाई-बहनों के साथ कहीं घूमने की योजना भी बना सकते हैं।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार बृहस्पति गोचर की इस अवधि में लेखकों या लेखन क्षेत्र से जुड़े लोगों को कार्यों में सफलता मिल सकती है। साथ ही उनके लेखन में अच्छा सुधार होने के कारण अन्य लोगों द्वारा आपकी सराहना भी की जा सकती है। इसके अलावा धनु राशि के लोगों का इस दौरान योग की तरफ झुकाव बढ़ सकता है जिससे आपका स्वास्थ्य भी बेहतर होने की संभावना है।
वहीं अप्रैल माह में बृहस्पति धनु राशि के चौथे भाव में प्रवेश करेगा जिस कारण आप अपने परिवारीजनों को खुश करने के भरपूर प्रयास करेंगे। साथ ही यह अवधि धनु राशि के लोगों के लिए संपत्ति में निवेश करने के लिए अच्छी हो सकती है। या फिर हो सकता है कि आप अपने घर के विस्तार में ख़र्च कर सकते हैं। धनु राशि के लोग इस दौरान अपनी मां और घर के लिए कुछ चीज़ें ख़रीदने में व्यस्त हो सकते हैं।
इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग अपने घर परिवार से दूर रहते हैं और बार-बार मिलने की कोशिश कर रहे हैं, हो सकता है कि इस दौरान उनकी कोशिश कामयाब हो जाए। वहीं जो लोग व्यापारी हैं, उन्हें इस दौरान व्यापार में मुनाफा होने से बाजार में उनकी प्रसिद्धि बढ़ सकती है। गुरु गोचर के दौरान पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह समय पढ़ाई के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। जिससे उनके अध्यापकों द्वारा उनके कार्य या परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उनकी सराहना की जा सकती है। साथ ही गुरू गोचर अवधि के दौरान धनु राशि के जातक अपने आराम को देखते हुए एक अच्छा घर या फिर कोई महंगा वाहन ख़रीद सकते हैं।
उपाय: एक अच्छी गुणवत्ता वाला पुखराज अपने दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में धारण करना शुभ होगा।