बृहस्पति गोचर 2022: सिंह
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु गोचर की अवधि उन लोगों के लिए अनुकूल हो सकती है जो शादीशुदा हैं क्योंकि इस दौरान आप और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी तालमेल और प्यार प्रेम में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा ये अवधि आप और आपके कुछ रिश्तेदारों के बीच मतभेद पैदा करके विवाद करवा सकती है। हालांकि इस विवाद को सुलझाने में आपको अपने जीवनसाथी का बेहतर सहयोग प्राप्त हो सकता है।
वहीं इस बृहस्पति ग्रह गोचर के कारण ऐसी संभावना बन रही है कि सिंह राशि के प्रेमी युगल शादी करने का निर्णय ले सकते हैं। साझेदारी में व्यापार करने वाले सिंह राशि के लोगों को इस दौरान अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा अप्रैल माह के पश्चात आपके द्वारा कुछ अज्ञात स्रोतों से धन अर्जित करने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार हो सकता है। साथ ही इस दौरान अध्यात्म के प्रति रुचि जागृत होने से आप ऐसे गुरु की तलाश करेंगे जो आपका मार्गदर्शन कर सके।
साथ ही बता दें कि सिंह राशि के लोगों के प्रेम जीवन में किसी तीसरे इंसान के हस्तक्षेप के कारण कुछ परेशानियां आ सकती हैं। जिससे आपके पार्टनर के मन में आपके लिए संदेश पैदा हो सकता है। इसलिए इस अवधि में अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए धैर्य और शांति से काम लें वरना आपका रिश्ता टूट भी सकता है।
गुरु गोचर की इस अवधि में सिंह राशि के लोग खुद के और अपनी संतान के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं। इसके अलावा सिंह राशि का छात्र वर्ग जो अनुसंधान से जुड़े हुआ है, उनके लिए यह अवधि अनुकूल बताई गई है। इसलिए एकाग्रता से पढ़ाई पर ध्यान दें। आपकी मेहनत से आप परीक्षाओं में बेहतर परिणाम पा सकते हैं।
उपाय: गुरुवार को बच्चों को बेसन से बनी किसी मिठाई का दान करना शुभ होगा।