जीवित्पुत्रिका व्रत 2022 तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 सितंबर 2022 से शुरू होगी और इसका समापन 19 सितंबर 2022 को होगा। वहीं जितिया या जीवित्पुत्रिका व्रत 18 सितंबर को रखा जाएगा और व्रत का पारण 19 सितंबर को किया जाएगा।
जीवित्पुत्रिका व्रत 2022 शुभ मुहूर्त
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ- 17 सितंबर, दोपहर 02:14 बजे से
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का समापन- 18 सितंबर, दोपहर 04:32 बजे तक
व्रत पारण समय- 19 सितंबर 2022, सुबह 06:10 मिनट के बाद
जीवित्पुत्रिका व्रत की विधि
जीवित्पुत्रिका या जितिया व्रत माताओं द्वारा संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए इस दिन निर्जला उपवास रखा जाता है। जितिया व्रत के पहले दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। फिर पूजा-पाठ करके पूरे दिन में बस एक बार भोजन करें और उसके बाद पूरा दिन निर्जला व्रत रखें। वहीं जीवित्पुत्रिका व्रत के दूसरे दिन माताएं सुबह स्नान के बाद पूजा-पाठ करती हैं और फिर इसके बाद पूरा दिन एक बूंद भी पानी की ग्रहण नहीं की जाती। इस व्रत के तीसरे दिन जाकर सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही महिलाएं व्रत का पारण करती हैं और अन्न ग्रहण कर सकती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत के पारण में यानी तीसरे दिन मुख्य रूप से झोर भात, मरुवा की रोटी और नोनी का साग खाया जाता है।
जीवित्पुत्रिका व्रत की पूजा विधि
शास्त्रों के अनुसार अष्टमी तिथि के दौरान महिलाएं प्रदोषकाल में जीमूतवाहन की कुशा से निर्मित मूर्ति की पूजा करती हैं। इसके लिए प्रतिमा पर अक्षत, फूल, फल अर्पित करके धूप-दीप आदि से आरती करें। साथ ही गाय के गोबर और मिट्टी से सियारिन तथा चील की प्रतिमा बनाकर लाल सिंदूर अर्पित करके उसकी पूजा की जाती है। पूजन के बाद जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा अवश्य पढ़ें।
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022: 10 सितंबर से शुरू होंगे श्राद्ध, इस दौरान बिल्कुल न करें ये काम