वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में बिना खुशबू वाले आर्टिफिशियल यानी नकली फूल लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का फैलाव और वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है जिसका गलत प्रभाव आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है।
वास्तु के जानकारों के मुताबिक यदि आप अपने घर में नकली फूल लगाते हैं तो इससे घर वालों के मन में धीरे-धीरे दिखावे की भावना बढ़ने लगती है। साथ ही माना जाता है कि इससे परिवार के लोगों में आपसी प्रेम और तालमेल भी कम होने लगता है।
वास्तु अनुसार घर में आर्टिफिशियल या नकली फूल लगाने की मनाही होती है क्योंकि नकली फूलों से ऊर्जा भी वैसी ही संचारित होती है। इससे आपकी वास्तविक खुशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और परिवार के सदस्यों के बीच छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव होने लगते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)