27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंकों में अरबों रुपए, सैंकड़ों एकड़ जमीन, आपको चौंका देगी गुरुवायुर मंदिर की संपत्ति

देश—दुनिया में इन दिनों अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी समारोहपूर्वक रामलला की मूर्तियों को मंदिर में विधि विधान से विराजित करेंगे। इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी केरल के गुरुवायुर मंदिर पहुंचे और यहां पूजा अर्चना की। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं। इस मौके पर हम आपको गुरुवायुर मंदिर के बारे में बता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
guruvayur.png

गुरुवायुर मंदिर

देश—दुनिया में इन दिनों अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी समारोहपूर्वक रामलला की मूर्तियों को मंदिर में विधि विधान से विराजित करेंगे। इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी केरल के गुरुवायुर मंदिर पहुंचे और यहां पूजा अर्चना की। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं। इस मौके पर हम आपको गुरुवायुर मंदिर के बारे में बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इन जन्म तारीख वाली लड़कियों से हुई शादी तो खुल जाएगी तकदीर, मिलेंगे सारे सुख

गुरुवायुर मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों की सूची में शामिल है। मंदिर की अरबों की संपत्ति है। गुरुवायुर मंदिर की संपत्ति करीब दो हजार करोड़ रुपए आंकी गई है। करीब दो साल पहले आरटीआई के जवाब में खुद मंदिर प्रबंधन ने इस बात का खुलासा किया। मंदिर में कितना सोना—चांदी है, इसकी जानकारी तो अभी तक किसी के पास नहीं है।

यह भी पढ़ें: शादी में हो रहा विलंब या आता है तेज गुस्सा तो इस मंदिर में जरूर करें पूजा

गुरुवायुर के रहनेवाले एमके हरिदास ने मंदिर की संपत्ति जानने के लिए आरटीआई दायर की थी। लंबी मशक्कत के बाद करीब दो साल पहले गुरुवायूर देवास्वोम यानि गुरुवायूर मंदिर प्रबंधन ने इसका जवाब देते हुए मंदिर की संपत्ति का ब्यौरा दिया।

यह भी पढ़ें: कितनी भी बड़ी विपत्ति आए- घबराएं नहीं, बड़े से बड़ा संकट टाल देगा पांच मिनट का यह सरल गणेश

प्रबंधन ने बताया कि मंदिर के विभिन्न बैंकों में एकाउंट हैं। इन बैंक खातों में कुल 1737,04,90,961 रुपए जमा हैं। मंदिर के पास बड़ी मात्रा में सोना—चांदी और अन्य संपत्ति भी है लेकिन इसका ब्यौरा सामने नहीं आया। बताया जा रहा है कि इनकी कीमतों का आकलन नहीं किया जा सका था। नकद राशि के अलावा मंदिर के नाम से कुल 271.0506 एकड़ भूमि भी है।

यह भी पढ़ें: Numerology - 5 अंकवालों का भाग्य बलवान जबकि इन जन्म तारीख वालों को मिलेगा भरपूर प्यार

कहां है गुरुवायुर मंदिर
यह विख्यात मंदिर केरल के त्रिशूर जिले के गांव गुरुवायुर में है। यह त्रिशूर से करीब 25 किलोमीटर दूर है। मंदिर में भगवान गुरुवायुरप्पन विराजमान हैं जोकि बालगोपालन यानि भगवान कृष्ण के बालरूप में हैं।

यह भी पढ़ें: शुरु हुई राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा