यह भी पढ़ें: इन जन्म तारीख वाली लड़कियों से हुई शादी तो खुल जाएगी तकदीर, मिलेंगे सारे सुख
गुरुवायुर मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों की सूची में शामिल है। मंदिर की अरबों की संपत्ति है। गुरुवायुर मंदिर की संपत्ति करीब दो हजार करोड़ रुपए आंकी गई है। करीब दो साल पहले आरटीआई के जवाब में खुद मंदिर प्रबंधन ने इस बात का खुलासा किया। मंदिर में कितना सोना—चांदी है, इसकी जानकारी तो अभी तक किसी के पास नहीं है।
यह भी पढ़ें: शादी में हो रहा विलंब या आता है तेज गुस्सा तो इस मंदिर में जरूर करें पूजा
गुरुवायुर के रहनेवाले एमके हरिदास ने मंदिर की संपत्ति जानने के लिए आरटीआई दायर की थी। लंबी मशक्कत के बाद करीब दो साल पहले गुरुवायूर देवास्वोम यानि गुरुवायूर मंदिर प्रबंधन ने इसका जवाब देते हुए मंदिर की संपत्ति का ब्यौरा दिया।
प्रबंधन ने बताया कि मंदिर के विभिन्न बैंकों में एकाउंट हैं। इन बैंक खातों में कुल 1737,04,90,961 रुपए जमा हैं। मंदिर के पास बड़ी मात्रा में सोना—चांदी और अन्य संपत्ति भी है लेकिन इसका ब्यौरा सामने नहीं आया। बताया जा रहा है कि इनकी कीमतों का आकलन नहीं किया जा सका था। नकद राशि के अलावा मंदिर के नाम से कुल 271.0506 एकड़ भूमि भी है।
यह भी पढ़ें: Numerology – 5 अंकवालों का भाग्य बलवान जबकि इन जन्म तारीख वालों को मिलेगा भरपूर प्यार
कहां है गुरुवायुर मंदिर
यह विख्यात मंदिर केरल के त्रिशूर जिले के गांव गुरुवायुर में है। यह त्रिशूर से करीब 25 किलोमीटर दूर है। मंदिर में भगवान गुरुवायुरप्पन विराजमान हैं जोकि बालगोपालन यानि भगवान कृष्ण के बालरूप में हैं।