शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही धनु राशि के लोगों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। जिससे इनके अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे। जो काम आपके शनि साढ़े साती की वजह से रूके हुए थे वो बनने लगेंगे। करियर में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। पिछले समय मे किए गए प्रयासों का आपको अच्छा फल मिलना शुरू हो जाएगा। आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आने की संभावना है। नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।
शनि के राशि बदलते ही जहां धनु वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी वहीं मीन राशि वालों पर ये दशा शुरू हो जाएगी। खास बात ये है कि इन दोनों ही राशियों के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं। जिनके साथ शनि के संबंध सम हैं। गुरु न तो शनि के खास मित्र हैं और न ही शत्रु। इसलिए धनु और मीन वालों के लिए शनि साढ़े साती उतनी कष्टदायी नहीं होती जितनी की अन्य राशि वालों के लिए होती है।
शनि ढैय्या की बात करें तो 29 अप्रैल 2022 में शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही कर्क और वृश्चिक वालों पर ये दशा शुरू हो जाएगी। जबकि मिथुन और तुला वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी।