गणेश विसर्जन के दौरान इस मंत्र का जाप करें-
ॐ यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥
गणेश विसर्जन 2022 शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ गुरुवार, 08 सितंबर 2022 को शाम 4:30 बजे से होगा और इसकी समाप्ति शुक्रवार, 09 सितंबर 2022 को शाम 01 बजकर 30 मिनट पर होगी। ऐसे में ज्योतिष अनुसार 9 सितंबर को गणेश विसर्जन के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं-
गणेश विसर्जन के लिए सुबह का मुहूर्त- 06:03 बजे से 10:44 बजे तक
गणेश विसर्जन के लिए दोपहर का मुहूर्त- 12:18 बजे से 01:52 बजे तक
गणेश विसर्जन के लिए शाम का मुहूर्त- 5.00 बजे से 06:31 बजे तक
यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2022: हर मनोकामना पूर्ण करने वाले अनंत चतुर्दशी व्रत की उद्यापन विधि यहां जानें