धर्म

Ganesh Chaturthi 2022: पूजा के दौरान राशि अनुसार करें भगवान गणेश के इन मंत्रों का जाप, बप्पा की कृपा से जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

Ganesh Chaturthi 2022 Mantra: आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। मंदिरों, पंडालों और घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर उनकी विधि-विधान से पूजा की जाएगी। वहीं पूजा के दौरान अपनी राशि अनुसार भगवान गणेश के इन मंत्रों का जाप शुभ माना गया है।

Aug 31, 2022 / 11:55 am

Tanya Paliwal

Ganesh Chaturthi 2022: पूजा के दौरान राशि अनुसार करें भगवान गणेश के इन मंत्रों का जाप, बप्पा की कृपा से जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

Lord Ganesha Mantra: आज चारों तरफ बप्पा के आगमन की तैयारियां की जा रही है। गणेश चतुर्थी के दिन से दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत होती है। हर साल मनाया जाने वाला गणेशोत्सव गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है। इस साल आज 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। आज बुधवार होने से यह दिन और भी महत्वपूर्ण है। मान्यता है कि जो भक्त भगवान गणेश की विधिवत पूजा करता है उसे बुद्धि, धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप करने से जीवन में रिद्धि-सिद्धि और सुख-समृद्धि का वास होता है…

मेष राशि: मेष राशि के लोगों को गणेश चतुर्थी के दिन पूजा के दौरान ‘ॐ वक्रतुण्डाय हुं’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

वृष राशि: बप्पा को प्रसन्न करने के लिए वृष राशि के लोग गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को मिश्री का भोग लगाएं और ‘ॐ हीं ग्रीं हीं’ मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि: जीवन के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन मिथुन राशि वालों को गणपति पूजा के दौरान ‘श्री गणेशाय नमः’ मंत्र का जाप करें और मूंग के लड्डुओं का भोग लगाएं।

कर्क राशि: जिन लोगों की राशि कर्क है उन्हें गणेश चतुर्थी पूजा के समय भगवान गणेश के ‘ॐ वरदाय नमः’ या ‘ॐ वक्रतुण्डाय हूं’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए गणेश चतुर्थी के दिन ‘ॐ सुमंगलाये नमः’ मंत्र का जाप शुभ माना गया है।

कन्या राशि: मनोकामना पूर्ति के लिए गणेश चतुर्थी के दिन कन्या राशि के लोग ‘ॐ चिंतामण्ये नमः’ मंत्र का जाप करें।

तुला राशि: तुला राशि वालों को भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन ‘ॐ वक्रतुण्डाय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

वृश्चिक राशि: गणेश चतुर्थी के दिन वृश्चिक राशि के लोग बप्पा को पूजा में लाल फूल चढ़ाएं और ‘ॐ नमो भगवते गजाननाय’ मंत्र की माला का जाप करें।

धनु राशि: धनु राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन ‘ॐ गं गणपते मंत्र’ मंत्र का जाप करने से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है।

मकर राशि: मकर राशि वाले गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी को पान, सुपारी, इलायची चढ़ाएं और ‘ॐ गं नमः’ मंत्र की माला का जाप करें।

कुंभ राशि: कुंभ राशि के लोगों के लिए गणेश चतुर्थी के दिन ‘ॐ गण मुत्कये फट्’ मंत्र का जाप फलदायी माना गया है।

मीन राशि: जिन लोगों की राशि मीन है उन्हें गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को शहद, केसर का भोग लगाएं और ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का जाप करें।

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर गणपति को इस चीज का जरूर लगाएं भोग

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Ganesh Chaturthi 2022: पूजा के दौरान राशि अनुसार करें भगवान गणेश के इन मंत्रों का जाप, बप्पा की कृपा से जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.