धर्म

घर और ऑफिस में हर नकारात्मकता को दूर कर सुख-समृद्धि लाती है फेंगशुई की ये एक चीज

फेंगशुई शास्त्र: आइए जानते हैं फेंगशुई की उस चीज के बारे में जिसे घर और कार्यस्थल पर रखने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होने की मान्यता है…

Apr 13, 2022 / 09:59 am

Tanya Paliwal

घर और ऑफिस में हर नकारात्मकता को दूर कर सुख-समृद्धि लाती है फेंगशुई की ये एक चीज

 

फेंगशुई शास्त्र में आपके व्यापार, करियर और निजी रिश्तों सभी में सफलता हासिल करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। वहीं फेंगशुई शास्त्र में पशु पक्षियों को सौभाग्य और शुभता का प्रतीक मानते हुए उन्हें अपने घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। और जीवन में नकारात्मकता के कारण आने वाली बाधाओं को दूर करने में सहायक हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं फेंगशुई की उस चीज के बारे में जिसे घर और कार्यस्थल पर रखने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होने की मान्यता है…

फेंगशुई ऊंट
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि फेंगशुई ऊंट को घर में स्थापित करने से बहुत सी परेशानियों से राहत मिल सकती है। तो आइए जानते हैं फेंगशुई ऊंट से जुड़े लाभों के बारे में…

 

 

1. आर्थिक तंगी दूर करने में
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार यदि आपकी आमदनी अच्छी नहीं हो रहे है और आपको पैसों की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है, तो घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में फेंगशुई ऊंट की मूर्ति रखने से लाभ हो सकता है।

2. उधार दिया पैसा वापस पाने के लिए
यदि आपने किसी को पैसे उधार दिए हैं और लंबे समय से वह आपके पैसे लौटाने में आना कानी कर रहा है, तो अपना पैसा वापस आने के लिए घर में कूबड़ वाला फेंगशुई ऊंट का एक जोड़ा रखना फायदेमंद हो सकता है।

3. रूठी हुई किस्मत को चमकाने के लिए
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार यदि लंबे समय से आपका कोई भी काम नहीं बन पा रहा है, तो अपनी किस्मत का साथ पाने के लिए फेंगशुई ऊंट की मूर्ति अपने बेडरूम के पूर्व दिशा में रखना लाभदायक माना जाता है। इससे आपके विचारों में स्थिरता आने के साथ ही आपके द्वारा कार्यों में सही निर्णय लेने की क्षमता में भी सुधार हो सकता है।

4. व्यापार या नौकरी में तरक्की केे लिए
फेंगशुई शास्त्र में ऊंट को विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता दिलाने वाला माना जाता है। ऐसे में अपने व्यापार अथवा नौकरी में तरक्की हासिल करने के लिए अपने कार्यस्थल पर उत्तर-पश्चिम दिशा में फेंगशुई ऊंट की मूर्ति रखना फायदेमंद हो सकता है।

यह भी पढ़ें

सामुद्रिक शास्त्र: शरीर पर यूं ही नहीं पाए जाते बर्थमार्क, जानिए क्या ताल्लुक होता है इनका आपकी ज़िंदगी से

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / घर और ऑफिस में हर नकारात्मकता को दूर कर सुख-समृद्धि लाती है फेंगशुई की ये एक चीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.