धर्म

अजा एकादशी कल, भगवान विष्णु से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये ज्योतिष उपाय

Ekadashi Upay: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को विष्णु भगवान की पूजा का विधान है। वहीं ज्योतिष अनुसार एकादशी व्रत वाले दिन इन उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Aug 22, 2022 / 02:23 pm

Tanya Paliwal

अजा एकादशी कल, भगवान विष्णु से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये ज्योतिष उपाय

सनातन धर्म में एकादशी तिथि का खास महत्व बताया गया है। माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने और विधि-विधान से विष्णु भगवान की पूजा करने से मनुष्य के सभी पाप और कष्टों का नाश होता है। साल भर में चौबीस एकादशियां पड़ती हैं। वहीं भादो मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल यह व्रत 23 अगस्त 2022 को पड़ रहा है। मान्यता है कि अजा एकादशी के व्रत को करने वाले मनुष्य को अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य फल प्राप्त होता है। तो आइए जानते भगवान विष्णु की कृपा प्राप्ति के लिए एकादशी के दिन कौन से उपाय करने चाहिए…

एकादशी उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी के दिन श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करना बहुत फलदायी माना गया है। इस पाठ से व्यक्ति के सौभाग्य और संतान सुख में वृद्धि होती है और कुंडली के सभी दोष दूर होते हैं।

एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में सजी हुई बांसुरी अर्पित करने से विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि इस उपाय द्वारा घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती।

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक एकादशी तिथि के दिन पानी में थोड़ा सा आंवले का रस डालकर स्नान करने से मनुष्य के पापों का नाश होता है। आप यह उपाय साल भर में पड़ने वाली सभी एकादशी के दिन कर सकते हैं।

जीवन में आर्थिक संकटों से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष अनुसार भगवान विष्णु का एकादशी के दिन केसर वाले दूध से अभिषेक करना शुभ माना जाता है। इस उपाय द्वारा जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

यह भी पढ़ें

स्वप्न शास्त्र: कभी ना बताएं दूसरों को ऐसे सपने, शुभ फलों में हो सकती है कमी

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / अजा एकादशी कल, भगवान विष्णु से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये ज्योतिष उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.