scriptस्वप्न शास्त्र: सपने में हवाई जहाज की यात्रा करना देता है इच्छापूर्ति का संकेत, जानें हवाई जहाज से जुड़े इन सपनों का क्या है अर्थ | Dream Interpretation Aeroplane: Sapne Me Hawai Jahaj Dekhne Ka Matlab | Patrika News
धर्म

स्वप्न शास्त्र: सपने में हवाई जहाज की यात्रा करना देता है इच्छापूर्ति का संकेत, जानें हवाई जहाज से जुड़े इन सपनों का क्या है अर्थ

 
Dream Interpretation Aeroplane: हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह जीवन में एक ना एक बार हवाई जहाज से यात्रा जरूर करे। वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को हवाई जहाज की यात्रा करते देखना…
 

Jun 12, 2022 / 04:28 pm

Tanya Paliwal

dream interpretation aeroplane, sapne me hawai yatra karna, sapne me hawai jahaj ki yatra karna, sapne me aeroplane crash hona, sapne me hawai jahaj ko udte dekhna, sapne me aeroplane girte dekhna, sapne me aeroplane me safar karna, सपने में हवाई जहाज को देखने का अर्थ,

स्वप्न शास्त्र: सपने में हवाई जहाज की यात्रा करना देता है इच्छापूर्ति का संकेत, जानें हवाई जहाज से जुड़े इन सपनों का क्या है अर्थ

Sapne Me Hawai Jahaj Dekhna: स्वप्न शास्त्र में हर सपने का कोई ना कोई मतलब बताया गया। हम सपने में अपने आसपास मौजूद चीजों, लोगों और मन में दबी इच्छाओं से जुड़े सपने भी देखते हैं। वहीं हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वह एक बार हवाई जहाज से यात्रा जरूर करे। ऐसे में स्वप्न शास्त्र में हवाई जहाज से जुड़े सपनों के भी कई शुभ-अशुभ संकेत बताए गए हैं…

1. खुद को हवाई जहाज की यात्रा करते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को हवाई जहाज की यात्रा करते देखता है तो इसे एक शुभ सपना माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आपकी कोई इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है और आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी।

2. हवाई अड्डे से हवाई जहाज को उड़ते देखना
यदि कोई व्यक्ति सपने ने हवाई अड्डे से हवाई जहाज को उड़ान भरते हुए देखता है तो स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यह सपना आपके व्यापारिक विस्तार का संकेत माना जाता है। यानी आपको निकट भविष्य में अपने कारोबार ने कोई बड़ा मुनाफा हो सकता है।

3. किसी हवाई जहाज को क्रेश होते देखना
स्वप्न शास्त्र में ऐसा सपना आना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना गया है। यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी हवाई जहाज को क्रश होते हुए देखता है तो यह तरक्की में रुकावट का संकेत माना जाता है। इसलिए ऐसा सपना दिखाई देने पर आपको अपने काम के प्रति सावधान हो जाना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

वास्तु शास्त्र: कपड़े खरीदने के दिन से लेकर उसके रंग और पहनने के तरीके तक हर चीज आपके जीवन पर डालती है असर

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / स्वप्न शास्त्र: सपने में हवाई जहाज की यात्रा करना देता है इच्छापूर्ति का संकेत, जानें हवाई जहाज से जुड़े इन सपनों का क्या है अर्थ

ट्रेंडिंग वीडियो