5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्भाग्य दूर करने के लिए करें ये उपाय, चमक जाएगी किस्मत

कुछ लोगों को कुंडली में ग्रह दोष होने के कारण भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
bad_luck.jpg

कुछ लोगों को कुंडली में ग्रह दोष होने के कारण भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है। किसी भी काम में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, इसके बावजूद वैसा फल नहीं मिला पाता, जैसा अपेक्षा होती है। वैसे लोगों के लिए आज हम कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से दुर्भाग्य दूर हो सकता है और हर कार्य में सफलता मिलने लगती है। आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में...


मंगलवार की रात को हनुमानजी या शिवलिंग के समाने तेल का दीपक जलाएं।

यह उपाय मंगलवार से शुरू करके हर दिन रात के वक्त करने से धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

नियमित रूप से हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करते रहना चाहिए।

इसके अलावा बजरंगबली को सिंदूर, चमेली का तेल और पान चढ़ाएं।

सप्ताह में एक बार हर शनिवार को एक कटोरी में थोड़ा सा तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें।

चेहरा देखने के बाद यह तेल किसी मंदिर में दान करें या शनिदेव को अर्पित कर दें।

रोज सुबह जल्दी उठें और नहाने के बाद किसी शिव मंदिर जाएं।

मंदिर में शिवलिंग पर काले तिल और जल चढ़ाएं। यह उपाय बीमारियों से मुक्ति दिलाने वाला माना जाता है।

हर शनिवार और अमावस्या पर पीपल की सात परिक्रमा करें।

परिक्रमा करते वक्त अपने इष्टदेवी-देवताओं के नामों का या मंत्रों का जप करें।

पीपल को तांबे के लौटे से जल चढ़ाएं। हर शनिवार को यह उपाय करना चाहिए।

इस उपाय को करने से कुंडली के कई दोषों का निवारण हो जाता है।

शनि दोष और कालसर्प दोष के लिए तो यह उपाय रामबाण है।